कंगना रनौत ने 'थलाइवी' के लिए घटाया- बढ़ाया था 20 किलो वज़न, अब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मांगा 6 करोड़ का हर्जाना

Published : Mar 23, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के दबंग गर्ल कंगना रनौत अपना 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 23 मार्च 1987 को भांबला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। कंगना हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। इस समय वेअपनी थलाइवी मूवी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं।

PREV
110
कंगना ने हर्जाना मांगने की खबरों पर किया रिएक्ट

कंगना ने थलाइवी मूवी के घाटे में रहने और डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा उनसे 6 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगने की खबरों पर रिएक्ट किया है।

210
कंगना ने बताई फेक न्यूज

कंगना रनौत ने ऐसी खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि "ये बॉलीवुड माफिया की फैलाई गई फेक न्यूज है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

310
जी ने ही खरीदे इमरजेंसी के राइट्स

कंगना ने आगे कहा कि जिस डिस्ट्रीब्यूटर्स 'जी' को लेकर खबरे फैलाई जा रही है। इसी कंपनी ने मेरी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के राइट्स खरीदे हैं।

410
थलाइवी ने रिलीज़ के पहले ही वसूल ली थी लागत

रनौत ने कहा कि 'थलाइवी' ने अपनी रिलीज से पहले ही राइट्स की बिक्री से लागत वसूल ली थी। अब इसकी रिलीज के जब दो साल हो चुके हैं तो ऐसी फेक खबरों का कोई मतलब नहीं है।

510
'जी' ने छह करोड़ रुपये में खरीदे थे राइट्स

ईटाइम्स की एक खबर में ये कहा गया है कि तकरीबन दो साल पहले 'थलाइवी' मूवी के डिस्ट्रीब्यूट राइट्स खरीदने वाली कंपनी 'जी' ने छह करोड़ रुपये में खरीदे थे।

610
लागत का छटवां हिस्सा ही कमा पाई थी फिल्म

60 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने कुल जमा 10 करोड़ रुपये ही कमाए थे। वहीं अब डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म के मेकर्स से हर्जाने के रूप में 6 करोड़ की डिमांड कर रहे हैं।

710
मूली के लिए बढ़ाया 20 किलो वज़न

23 मार्च 2021 को रिलीज़ हुई थलाइवी के लिए कंगना रनौत ने कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने इसके लिए अपना 20 किलो वज़न बढ़ाया था।

810
बढाया फिर घटाया 20 किलो वज़न

जे जयललिता की इस बायोपिक मूवी के लिए कंगना ने कुछ महीनों के अंदर 20 किलो वजन बढ़ाया फिर कुछ ही दिनों में इसे कम करनी की चुनौती स्वीकार की थी।

910
क्रिटिक्स ने पसंद की थी मूवी

थलाइवी को क्रिटिक्स ने बेहद पसंद किया था। इसमें कंगना ने बेहतरीन एक्टिंग भी की थी।

1010
फ्लॉप का टैग लगाने की हो रही कोशिश

वहीं  एक्ट्रेस की फैन की मानें तो थलाइवी  फिल्म को लेकर बॉलीवुड  गैंग कंगना पर फ्लॉप का टैग लगाने की कोशिश कर रही है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories