'गले लगाया, माथे को चूमा फिर लगा दी गालियों की झड़ी, RD Burman ने कुमार सानू के साथ क्यों किया था ऐसा

एंटरटेनमेंट डेस्क । सिंगर कुमार शानू ने 90 के दशक में सैकड़ों सुपरहिट सांग के जरिए श्रोताओं का मनोरंजन किया है । वहीं इस पॉप्युलर सिंगर ने अपने करियर में उस घटना की जिक्र किया है, जिसके बाद वो सरप्राइज हो गए थे।

Rupesh Sahu | Published : Mar 22, 2023 9:27 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 03:04 PM IST
110
एक लड़की को देखा, सिंगर को मिली थी गालियां

कुमार सानू ने खुलासा किया है कि 1942: ए लव स्टोरी के म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन ने फिल्म के पॉप्युलर सांग एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को रिकॉर्ड करने के बाद उन्हें गालियां क्यों दी थी ।

210
कुमार सानू ने किया अहम खुलासा

एक नए इंटरव्यु में, सिंगर ने याद किया कि कैसे दिवंगत संगीतकार ने उन्हें एक लड़की को देखा तो के हरेक 'जैस' को अलग तरीके से गाने के लिए कहा था । कुमार शानू ने यह भी बताया कि उन्होंने गाना रिकॉर्ड करते समय आरडी बर्मन को 'गले लगाया, मेरे माथे को चूमा और गालियां देना शुरू कर दिया।'

310
1942 : ए लव स्टोरी हुई थी सुपरहिट

1942 : ए लव स्टोरी ( 1942: A Love Story), 1994 में रिलीज़ हुई, जिसका डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था । इसमें अनिल कपूर, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और प्राण ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

410
बर्मन दा का आखिरी प्रोजेक्ट

1942 : ए लव स्टोरी मूवी का म्यूजिक आरडी बर्मन ने तैयार किया था, गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे । यह म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर आरडी बर्मन का आखिरी प्रोजेक्ट था, पंचम दा का इस फिल्म की रिलीज से पहले ही निधन हो गया था ।

510
जैसे, शब्द को अलग-अलग तरीके से गाया

इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यु में, कुमार शानू ने कहा, "पंचम दा (आरडी बर्मन) रिकार्डिंग रूम में आए और मुझसे कहा, 'देखो इस सांग में बहुत सारे 'जैसे' शब्द हैं। जैसे खिलता गुलाब, जैसे शायर का ख्वाब, जैसी उजली ​​किरण, जैसे बन में हिरन...' सिर्फ एक मुखड़े में कई 'जैसे' थे। उन्होंने मुझसे कहा, 'सानू, मैं चाहता हूं कि 'जैसे' का हर जिक्र एक दूसरे से अलग हो । एक जैसा स्वर नहीं आना चाहिए।' उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं प्रत्येक 'जैसे' को खास तरीके से गाता हूं, तो मेरा गाना हिट है!"

610
पंचम दा को बताया सबसे खास

उन्होंने यह भी कहा, "मैंने हर बार इस खास शब्द को अलग-अलग तरीके से गाने की कोशिश की और गाना हिट हो गया ! पंचम दा की सोच बहुत अच्छी थी । वह एक दूरदर्शी थे। वे यह बेहतर तरीके से जानते थे कि श्रोता क्या सुनना चाहते हैं।" एक लड़कीको देखा गाना की जब रिकॉर्डिंग हो गई तो उन्होंने मुझे गले से लगा लिया, मेरे माथे को चूम लिया और गालियां देने लगे । 

710
गाना हुआ हिट तो मिलती थी गालियां

सानू ने बताया कि तो अगर  पंचम दा को कुछ अच्छा लगता था, अगर उन्हें रिकॉर्डिंग अच्छी लगती थी, तो वे बहुत गालियां देते थे। इसमें हर तरह की गालियां होती थी। मुझे शुरू में उनकी इस आदत के बारे में पता नहीं था, मैंने किसी से पूछा कि 'वह मुझे गाली क्यों दे रहे है?' तब मुझे बताया गया, 'क्योंकि उन्हें एक्चुली में यह पसंद आया !'"

810
कुमार सानू को एक लड़की को देखा के लिए मिला फिल्म फेयर

इस गाने के लिए, कुमार शानू ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था । इसके अलावा सिंगर ने फिल्म में रिमझिम रिमझिम रुमझुम रुमझुम, रूठ ना जाना और कुछ ना कहो जैसे कई दूसरे गानों में भी अपनी आवाज दी।

910
आरडी बर्मन ने बनाई सुपरहिट धुनें

प्रख्यात संगीतकार आरडी बर्मन ने तीसरी मंजिल (1966), बहारों के सपने (1967), प्यार का मौसम (1969), यादों की बारात (1973), पड़ोसन (1968) और कटी पतंग (1970) सहित कई फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया। 

1010
शोले के गानों ने रचा इतिहास

आरडी बर्मन ने हरे रामा हरे कृष्णा (1971), सीता और गीता (1972), शोले (1975) और आंधी (1975), गोल माल (1979) और खुबसूरत (1980) का म्यूजिक भी तैयार किया था ।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos