जिसने नहीं देखी PATHAAN, उसके लिए गोल्डन चांस, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे SRK की मूवी

Published : Mar 21, 2023, 03:05 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख ने तो इस साल बॉक्स ऑफिस पर गदर ही मचा दिया। उनकी फिल्म पठान रिलीज के साथ ही छा गई। 250 करोड़ के बजट वाली पठान ने वर्ल्डवाइड 1040 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जिन्होंने भी इस फिल्म को नहीं देखा, उन्हें गोल्डन चांस मिल रहा है।

PREV
17

आपको बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में जमी हुई और कमाई भी कर रही है। पठान भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

27

वैसे, तो पठान को रिलीज के साथ ही कईयों ने देख लिया होगा, जिन्होंने नहीं उनके पास एक गोल्डन चांस आ रहा है। दरअसल, फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है।

37

करीब 50 से ज्यादा दिनों से सिनेमाघरों में चल रही शाहरुख खान की फिल्म पठान को 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है।

47

पठान को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि जिसके पास भी प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन है वह इसे देख सकेगा।

57

प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख एक रॉ एजेंट के रोल में है, जिसके लिए सबसे देश आता है।

67

पठान से शाहरुख खान ने करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। उनका कमबैक कापी शानदार रहा। उनकी पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड बनाए भी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories