स्वरा भास्कर ने वलीमा में पहना था लाहौर का लहंगा, उकेरा गया था खास मैसेज, फिर इस रास्ते लाया गया भारत

एंटरटेनमेंट डेस्क : स्वरा भास्कर, फहाद अहमद की शादी हो चुकी है। इस कपल ने 6 जनवरी, 2023 को अदालत में रजिस्टडर्ड मैरिज की थी । उनकी ट्रेडीशनल शादी का उत्सव 11 मार्च को हल्दी समारोह,  मेहंदी, म्यूजिक और कव्वाली के साथ  शुरु हुआ था ।

Rupesh Sahu | Published : Mar 22, 2023 7:53 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 01:35 PM IST

17
वलीमा में सिलेक्टिड गेस्ट को ही किया था इन्वाइट

19 मार्च को स्वरा और फहाद का वलीमा दूल्हे की फैमिली ने आयोजित किया था । इसमें उनके दोस्तों को ही इन्वाइट किया गया था।

27
दुबई के रास्ते पहुंचा भारत

अपने वलीमा के लिए स्वरा भास्कर ने पाकिस्तान के एक डिज़ाइनर का ख़ूबसूरत लहंगा पहना था। यह पाकिस्तान और दुबई के रास्ते भारत पहुंचा था, इसके बाद मुंबई से दिल्ली फिर बरेली तक पहुंचाया गया था।

37
स्वरा भास्कर का वलीमा आउटफिट लाहौर से

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में पोशाक की डिटेल शेयर करते हुए नई क्लोज-अप तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी डिजाइनर का शुक्रिया अदा किया और अपने आउटफिट के पीछे उनकी मेहनत की जमकर तारीफ की । उन्होंने शेयर किया कि उनका वलीमा लहंगा लाहौर से मंगवाया गया था।

47
पाकिस्तानी डिजाइनर ने उकेरा था खास मैसेज

वहीं स्वरा भास्कर ने ये भी  खुलासा किया है कि, कैसे पाक डिजाइनर ने लाहौर से उनके वलीमा आउटफिट पर  खास मैसेज उकेरा था । 

57
अली जीशान ने डिज़ाइन किया था लहंगा

  निल बटे सन्नाटा की एक्ट्रेस ने  अपने वलीमा के लिए पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान द्वारा डिज़ाइन किया गया एक भारी लहंगा पहनने का ऑप्शन चुना था । 

67
स्वरा ने डिजाइनर को किया थैंक्स

एक नए ट्विटर नोट में, स्वरा ने डिजाइनर को धन्यवाद दिया और खुलासा किया कि उनका पहनावा लाहौर से कैसे आया था । स्वरा भास्कर ने यह भी बताया कि कैसे डिजाइनर ने इसमें अपनी स्किल की इस्तेमाल किया था ।

77
फेमस डिजाइनर है अली जीशान

स्वरा ने अपने मैसेज में कहा कि वे ड्रेस डिजाइनर अली जीशान को लंबे समय से जानती है । उन्होंने वलीमा के लिए उनका डिजाइन किया लहंगा पहनने का तय किया तो उनसे मुलाकात हुई । इस दौरान उनके सत्कार ने मुझे बहुत प्रभावित किया था ।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos