'बुरे सपने जैसा था सलमान खान का साथ', जब ऐश्वर्या राय ने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ निकाली थी भड़ास

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक में सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जितना चर्चा में उनका रोमांस रहा था, उससे भी ज्यादा चर्चा उनके ब्रेक की हुई थी। सलमान के साथ अपने ब्रेकअप की कहानी ऐश्वर्या ने खुद बताई थी।

Gagan Gurjar | Published : Mar 22, 2023 1:04 PM IST
111

सलमान के साथ ब्रेकअप पर दिया गया ऐश्वर्या राय का स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ऐश्वर्या और सलमान फिल्म 'हम दिल चुके सनम' के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए थे, जो कि 1999 में रिलीज हुई थी। 2001 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

211

ब्रेकअप के बाद साल 2002 में ऐश्वर्या ने इस पर सफाई दी थी, जो दिल दहलाने वाली थी। ऐश्वर्या ने लिखा था, "अपनी भलाई, अपनी पवित्रता, अपनी गरिमा और अपने परिवार की गरिमा को देखते हुए यह बहुत हो गया। मैं मिस्टर सलमान खान के साथ काम नहीं करूंगी।"

311

ऐश्वर्या ने आगे लिखा था, "सलमान खान के साथ का चैप्टर मेरे लिए बुरा सपना था और मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि यह ख़त्म हो गया।"

411

ऐश्वर्या ने अपने लंबे से स्टेटमेंट में लिखा था, "मैं सलमान खान की शराब की लत, उनके दुर्व्यवहार से तंग आ गई थी। बावजूद इसके मैं उनके साथ खड़ी रही। और बदले में मुझे क्या मिला, उसका अब्यूज (वर्बल, शारीरिक और भावनात्मक), बेवफाई और अपमान।"

511

ऐश्वर्या ने कहा, "जहां मैंने उनके और उनके गलत कामों को लेकर गरिमामय चुप्पी साधकर रखी, वहीं उन्होंने (उनके परिवार और दोस्तों ने) बार-बार गैर जिम्मेदाराना अफवाह फैलाकर मेरे और मेरे परिवार के सम्मान, गरिमा और गौरव पर हमला किया।"

611

ऐश्वर्या कहती हैं, "इसीलिए हर स्वाभिमानी महिला की तरह और भगवान को साक्षी मानकर मैंने काफी कहा और लगभग दो साल पहले इसे ख़त्म कर दिया। लेकिन मेरी चुप्पी को सभी ने गलत तरीके से लिया और मेरे खिलाफ बेबुनियाद अफवाह फैलाई। साथ ही यह कोशिश की कि को-स्टार्स के साथ मेरे स्वस्थ कामकाजी संबंध खराब हो जाएं।"

711

ख़बरों की मानें तो सलमान खान के साथ झगड़े का असर यह हुआ कि ऐश्वर्या को शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'चलते-चलते' से हाथ धोना पड़ा था। फिल्म के मेकर्स ने उनकी जगह इसमें रानी मुखर्जी को ले लिया था। बताया जाता है कि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब सलमान खान सेट पर पहुंच गए थे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे।

811

कहा यह भी जाता है कि फिल्म के सेट पर सलमान खान की शाहरुख़ खान से भी लड़ाई हो गई थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जाता है कि एक बार सलमान खान नशे की हालत में ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए थे और जोर-जोर से उनका दरवाजा पीटने लगे थे।

911

बता दें कि सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय की नजदीकिया विवेक ओबेरॉय के साथ बढ़ गई थीं। दोनों फिल्म 'क्यों हो गया ना' के सेट पर करीब आए थे। हालांकि, सलमान को यह नागवार गुजरा था और उन्होंने विवेक के साथ ना केवल गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें जान से मारने तक की धमकी तक दे डाली थी।

1011

विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि एक रात सलमान ने उन्हें बार-बार कॉल कर उन्हें और उनके फैमिली मेंबर्स को गंदी-गंदी गालियां दी थीं। हालांकि, विवेक को यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करना उन्हें ही भारी पड़ा था। इस घटना के बाद बॉलीवुड में उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।

1111
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos