रानी मुखर्जी ने की 7 साल तक दोबारा मां बनने की कोशिश, मिसकैरेज को लेकर ऐसे बयां किया दर्द

Published : Mar 22, 2024, 05:10 PM IST
Rani Mukherjee

सार

रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपने मिसकैरेज के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उस समय उनके उपर क्या बीती थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ साल पहले उनका मिसकैरेज हो गया था, जो उनके लिए काफी दर्दनाक था। रानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वो अपनी आठ साल की बेटी आदिरा को भाई-बहन नहीं दे सकतीं हैं। रानी ने कहा, 'मैंने अपने दूसरे बच्चे के लिए सात साल तक कोशिश की। मेरी बेटी अब 8 साल की है। उसके तुरंत बाद, मैंने अपने दूसरे बच्चे के लिए कोशिश की। मैं कोशिश करती रही। आखिरकार मैं प्रेग्नेंट हो गई और फिर मैंने बच्चे को खो दिया।'

रानी को इस वजह से होता है दुख

रानी ने आगे कहा, 'मैं 46 साल की होने जा रही हूं, यह वो उम्र नहीं है जब मैं बच्चा पैदा कर सकूं। यह मेरे लिए दुखद है कि मैं अपनी बेटी को एक भाई-बहन नहीं दे सकती हूं और इससे मुझे वास्तव में दुख होता है, लेकिन हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए में हमेशा आभारी रहूंगी। मेरे लिए, आदिरा मेरी चमत्कारिक संतान है, और मैं वास्तव में खुश हूं कि वो मेरे पास है। मैं उस पर काम कर रही हूं और मैं खुद से कह रही हूं कि हां, आदिरा ही काफी है।'

2014 में हुई थी रानी-आदित्य की शादी

रानी और आदित्य ने 2014 में फैमिली और फ्रेंड्स के बीच शादी की थी। इसके बाद रानी ने 2015 को अपनी बेटी आदिरा को जन्म दिया। तब से उन्होंने उसका चेहरा पैपराजी और सोशल मीडिया से दूर रखा है। रानी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

और पढ़ें..

रोमांस नहीं अब एक्शन करते नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, हाथ लगी बिग बजट धांसू फिल्म

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी