100 करोड़ क्लब में रणवीर सिंह से ऊपर अक्षय कुमार के अलावा सलमान खान, अजय देवगन और शाहरुख़ खान भी है। तीनों स्टार्स की क्रमशः 18 फ़िल्में (टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, टाइगर 3, किक, भारत, प्रेम रतन धन पायो, एक था टाइगर, रेस 3, दबंग 2, बॉडीगार्ड, दबंग 3, दबंग, रेडी, ट्यूबलाइट, जय हो, किसी का भाई किसी की जान और सिकंदर), 16 फ़िल्में (तान्हाजी, सिंघम अगेन, दृश्यम 2, गोलमाल अगेन, रेड 2, टोटल धमाल, शैतान, सिंघम रिटर्न्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, गोलमाल 3, सन ऑफ़ सरदार, दे दे प्यार दे, रेड, बोल बच्चन, शिवाय और सिंघम) और 10 फ़िल्में (जवान, पठान, चेन्नई एक्सप्रेस, डंकी, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस, जब तक है जान, रा-वन और डॉन 2) ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है।
यह भी पढ़ें : 2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!