Dhurandhar OTT: रणवीर सिंह की फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट रिवील, जानें कब-कहां देखें

Published : Nov 30, 2025, 03:20 PM IST
ranveer singh dhurandhar ott release date

सार

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है। आपको बता दें कि ये मूवी 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डायरेक्टर आदित्य धर की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट है। हाल ही में आए फिल्म का जोरदार ट्रेलर देखने के बाद फैन्स इस मूवी की रिलीज को बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस जबरदस्त एक्शन पैक्ड फिल्म में रणवीर सिंह का एकदम डिफरेंट लुक और स्टाइल देखने को मिलने वाला है। फिल्म के जुड़े अपडटे आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी बीच मूवी के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आई हैं। आइए, जानते है किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी धुरंधर...

धुरंधर किस ओटीटी पर होगी रिलीज

डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर अपनी जबरदस्त स्टार कास्ट और जोरदार स्टोरी की वजह से दर्शकों के बीच जबरदस्त हाइप बना चुकी है। मूवी को लेकर मार्केट में जिस तरह का बज देखने को मिल रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस फोड़ कर रख देगीऔर कई तगड़े रिकॉर्ड्स भी बना सकती है। वहीं, अब धुरंधर की ओटीटी से जुड़ी डिटेल भी सामने आई है। खबरों की मानें तो मूवी के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदे गए हैं। बताया जा रहा है कि ये लीड काफी तगड़ी रकम के साथ हुई है। हालांकि, ये रकम कितनी है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 30 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं।

ये भी पढ़ें... December 2025 में लगेगा एक्शन-रोमांस का जोरदार तड़का, रिलीज होंगी ये 6 धांसू फिल्में

धुरंधर किस ओटीटी पर होगी रिलीज

फिल्म धुरंधर के राइटर और डायरेक्टर आदित्य धर हैं। ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियो के बैनर तले किया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल के साथ सारा अर्जुन, राकेश बेदी, सोम्या टंडन, नवीन कौशिक, मानव गोहिल भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं, भू-राजनीतिक संघर्षों और रॉ के सीक्रेट ऑपरेशन, विशेष रूप से ऑपरेशन ल्यारी से प्रेरित है। फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका बजट 125 करोड़ है। फिल्म का साउंडट्रैक और फिल्म स्कोर शाश्वत सचदेव ने तैयार किया है, इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

ये भी पढ़ें... Mastiii 4 vs 120 Bahadur Day 9: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही दोनों मूवी, कमाई को मोहताज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया