Dharmendra की प्रेयर मीट के दौरान हंसते दिखे करन जौहर, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

Published : Nov 30, 2025, 11:20 AM IST
Karan Johar Viral Video

सार

धमेंद्र का निधन और उनकी प्रेयर मीट मुंबई में हुई। कई बॉलीवुड सितारे करन जौहर, सलमान खान और ऐश्वर्या राय शामिल हुए। करन जौहर के एक वायरल वीडियो पर जमकर विवाद हो रहा है। लोग फिल्ममेकर को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

बॉलीवुड के असली ही-मैन सुपरस्टार धर्मेंद्र का 24 नवम्बर को निधन हुआ। 27 नवम्बर को देओल फैमिली ने मुंबई के होटल ताज लैंड एंड में उनकी प्रेयर मीट रखी थी, जिसमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय से लेकर करन जौहर समेत फ़िल्मी दुनिया की कई हस्तियां पहुंची थी। अब इस मौके से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्ममेकर करन जौहर अपनी कार में दिखाई दे रहे हैं। वे किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और उनके चेहरे पर हंसी दिखाई दे रही है। इंटरनेट यूजर्स, खाकर धर्मेंद्र के फैंस को जौहर की हंसी खटक रही है और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

करन जौहर के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट्स

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से करन जौहर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "वह प्रेयर मीट में जा रहा है या फंक्शन में। हंस रहा है।" एक यूजर ने पूछा है, "हंस क्यों रहा है?" एक यूजर ने लिखा, "ये हंस रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "बेशर्म हंस रहा है।"एक यूजर ने लिखा है, "इसे देखकर बिलकुल नहीं लग रहा है कि ये प्रेयर मीट में जा रहा है और इसको ज़रा भी दुख है।" एक यूजर का कमेंट है, "ये जोकर-बेशर्म लोगों का झुंड है। उसे यह भी पता नहीं कि कहां जा रहा है, किसी कॉकटेल पार्टी में या किसी गुजरी हुई आत्मा की प्रेयर मीट में, जिसे दुनिया के लाखों फैन्स प्यार करते थे।"

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र की मौत के बाद देओल फैमिली से पहली बार मिले शत्रुघ्न सिन्हा, बताया कैसा महसूस हुआ?

 

 

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे थे ये सेलेब्स

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट को 'सेलिब्रेशन ऑफ़ लव' नाम दिया गया था। इसमें दिग्गज स्टार को श्रद्धांजलि देने वालों में करन जौहर के अलावा सलमान खान, शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, रेखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Dharmendra की ये 3 फ़िल्में होंगी मौत के बाद रिलीज, दो अगले महीने ही आ रहीं

करन जौहर ने धर्मेंद्र के नाम लिखी थी मार्मिक पोस्ट

धर्मेंद्र के निधन के बाद करन जौहर वो पहले लोगों में से एक थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनके निधन की पुष्टि की थी और इमोशनल पोस्ट लिखी थी। करन ने धरम जी के निधन को एक युग का अंत बताया था और लिखा था कि उन्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा में हमेशा एक असली हीरो के रूप में जाना जाता था। करन ने अंत ने धर्मेंद्र पर फिल्माए गए गाने 'अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं' की लाइन भी लिखी थीं। (पढ़ें पूरी खबर)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया