धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके करीबी दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई में देओल परिवार से मिले। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए अपने दिल को छू लेने वाले अनुभव को साझा किया।  शत्रुघ्न ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के निधन के 5 दिन बाद उनके दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने देओल फैमिली के सदस्यों से मुलाक़ात की और धरम जी को श्रद्धांजलि दी। शत्रुघ्न ने सोशल मीडिया पर इस मुलाक़ात की जानकारी दी है और बताया है कि देओल फैमिली से मिलने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ। 79 साल के सिन्हा की मानें तो वे अभी तक दिल्ली में थे। मुंबई पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले देओल फैमिली से मिलने का फैसला लिया। 89 साल के धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर को उम्र संबंधी दिक्कतों से हुआ।

देओल फैमिली से मिल शत्रुघ्न सिन्हा को कैसा लगा?

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के साथ वाली तस्वीरों का एक बंच शेयर किया है और इनके कैप्शन में देओल फैमिली से मुलाक़ात की जानकारी देते हुए लिखा है, “दिल्ली लौटने के बाद बहुत भारी और दुखी मन से हमारे प्रिय पारिवारिक मित्र और बड़े भाई धमेंद्र के घर गया। उनके प्यारे बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और उनकी चार्मिंग पत्नी तान्या, उनके हैंडसम बेटे धरम और खासकर आर्यमन से मिलना दिल छूने वाला था। उन सभी से मिलना और धरम जी को याद करना बहुत अच्छा लगा। वे (धर्मेंद्र) एक शानदार इंसान थे, जो उन कई लोगों की जिंदगी में हमेशा ज़िंदा रहेंगे, जिन्हें उन्होंने छुआ। दुख की इस घड़ी में मैं उनकी आत्मा की शांति और हिम्मत के लिए प्रार्थना करता हूं।”

यह भी पढ़ें : Dharmendra की ये 3 फ़िल्में होंगी मौत के बाद रिलीज, दो अगले महीने ही आ रहीं

Scroll to load tweet…

धर्मेंद्र के निधन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने दी थी उन्हें श्रद्धांजलि

शत्रुघ्न सिन्हा ने इससे पहले 25 नवम्बर को सोशल मीडिया के जरिए धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ वाली अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "हमारे प्यारे पारिवारिक मित्र और बड़े भाई धर्मेंद्र के दुखद निधन से बेहद दुखी हूं। खुशकिस्मती से हमारे पास खूबसूरत यादें हैं, जिन्हें संजोकर रखा जा सकता है। क्योंकि हमने उनके साथ कई फ़िल्में की हैं। एक सच्चे लीजेंड, बहुत अच्छे और दयालु इंसान। इस मुश्किल घड़ी में मैं हेमा मालिनी, परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों और फैन्स के प्रति दिली संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और उनके लिए हिम्मत की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।"

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : Dharmendra ने इन 13 फिल्मों में किया था डबल रोल, 2 एक ही साल में आईं, एक में निभाए 3 किरदार

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ काम किया था, जिनमें 'नसीब', 'लोहा', 'जीने नहीं दूंगा', 'जलजला', 'आग ही आग', 'हमसे ना टकराना' और 'दोस्त' आदि शामिल हैं।