Tere Ishk Mein BO Collection Day 2: फिल्म की कमाई में आई गिरावट, जानें अब तक कितनी हुआ कलेक्शन?

Published : Nov 29, 2025, 06:55 PM IST
तेरे इश्क में

सार

धनुष और कृति की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने 2 दिनों में लगभग करोड़ों रुपए कमाए हैं। यह 2025 की 9वीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने रिलीज के एक दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित, यह रोमांटिक एक्शन फिल्म पहले दिन की कमाई के मामले में 2025 की टॉप 10 हिंदी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने न केवल शानदार शुरुआत की, बल्कि अक्षय कुमार की दो अन्य प्रमुख फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए है। कमाई की इसी रफ्तार को जारी रखते हुए, 'तेरे इश्क में' ने दूसरे दिन भी शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

'तेरे इश्क में' ने दूसरे दिन कमाए कितने करोड़

सैकनिलक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 16.4 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने दूसरे दिन लगभग 1.48 करोड़ रुपए कमाए है, जिससे इसकी कुल कमाई 17.48 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, अभी ऑफिशियल आंकड़े आने बाकी हैं। इसके साथ ही, 'तेरे इश्क में' साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 9वें नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में 31 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 'छावा' पहले नंबर पर है, उसके बाद 'वॉर 2' (29 करोड़) और 'सिकंदर' (26 करोड़) का नंबर आता है। अगर फिल्म की कमाई इसी तरह चलती रही, तो आने वाले दिनों में यह कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19 से कितने रुपए कमाकर बाहर हुए शहबाज़ बदेशा, कितनी है उनकी नेट वर्थ?

Sunny Deol की रिश्तेदार बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण, तय हुआ बहन अनीशा का रिश्ता?

क्या है 'तेरे इश्क में' में खास?

फिल्म 'तेरे इश्क में' दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज हुई है। इसका तमिल वर्जन पूरी तरह से धनुष के फैंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं हिंदी वर्जन अभी भी मुख्य आकर्षण बना हुआ है। 'तेरे इश्क में' एक इंटेस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है। वहीं इसे आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?