ऋतिक रोशन ने एक-दो नहीं खरीदे पूरे 10 ऑफिस स्पेस, चुकाए पूरे इतने करोड़

Published : Nov 29, 2025, 02:14 PM ISTUpdated : Nov 29, 2025, 02:22 PM IST
ऋतिक रोशन

सार

Hrithik Roshan Buys 10 Office: ऋतिक रोशन ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 10 ऑफिस खरीदे हैं। यूरा बिजनेस पार्क में स्थित इस प्रॉपर्टी के लिए करोड़ों रुपए चुकाए गए हैं। इन ऑफिस का कुल एरिया 6,968 स्क्वायर फीट है। 

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन की एचआरएक्स डिजिटेक एलएलपी और अपनी मां प्रमिला रोशन की फिल्मकुंज (बॉम्बे) प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 10 ऑफिस खरीदे हैं। यह ऑफिस यूरा बिजनेस पार्क की तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित है, जो अंधेरी वेस्ट-जुहू में एक प्रीमियम बिजनेस डेवलेप्मेंट प्रोजेक्ट है।

ऋतिक रोशन ने कितने में खरीदे 10 ऑफिस?

ऋतिक रोशन ने इन 10 ऑफिस को खरीदने के लिए 28 करोड़ की मोटी रकम चुकाई है। इसके 5 ऑफिस एचआरएक्स डिजिटेक एलएलपी के माध्यम से खरीदे गए हैं, जहां ऋतिक रोशन और राकेश रोशन पार्टनर्स हैं। वहीं 5 फिल्मकुंज (बॉम्बे) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खरीदे गए हैं, जहां ऋतिक रोशन और उनकी मां प्रमिला रोशन डायरेक्टर्स हैं। ऐसे में कुल मिलाकर, 10 ऑफिस 6,968 स्क्वायर फीट के RERA कार्पेट एरिया में फैले हुए हैं, जिनमें से प्रत्येक यूनिट 769 स्क्वायर फीट से 852 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इनको यूरा बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड ने बेचा है, जो पेकन-ट्रांसकॉन ग्रूप का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19 से अशनूर कौर ने कितनी कमाई की? हर हफ्ते ले रही थीं इतनी मोटी फीस

रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम ने शादी की दूसरी एनिवर्सरी पर फैंस को दिया सरप्राइज, एनाउंस की प्रेग्नेंसी

रोशन परिवार ने एक हफ्ते में खरीदे 17 ऑफिस

ऋतिक रोशन से पहले राकेश रोशन और उनकी पत्नी प्रमिला (पिंकी) रोशन ने मुंबई के अंधेरी इलाके में 19.68 करोड़ रुपए में पांच कॉमर्शियल ऑफिस खरीदे थे। इसके बाद ऋतिक रोशन की बहन सुनैना राकेश रोशन ने अंधेरी ईस्ट में 6.42 करोड़ रुपए में दो ऑफिस यूनिट खरीदे। इन सौदों के साथ, रोशन परिवार ने मिलकर अंधेरी-जुहू में एक हफ्ते से भी कम समय में 17 ऑफिस यूनिट खरीदे हैं।

ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। वहीं ऋतिक के अपमकिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो जल्द ही 'कृष 4' में दिखाई देंगे। हालांकि, यह कब रिलीज होगी, इसका मेकर्स ने अभी तक खुलासा नहीं किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?