
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस गुड न्यूज को रणदीप ने इंस्टाग्राम पर पत्नी लिन के साथ फोटो शेयर कर फैंस को दिया। इस फोटो में दोनों जंगल में कैम्प फायर के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि 29 नवंबर को रणदीप और लिन अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं और उसी दिन उन्होंने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने इस स्पेशल फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'दो साल का प्यार, रोमांच, और अब... एक छोटा सा वाइल्ड आने वाला है।' कपल के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने दिवाली 2025 में अपनी फोटो पोस्ट की थीं। उन्हें देखकर ही फैंस उनके प्रेग्नेंसी की चर्चा करने लगे थे। इन्हें देखकर फैंस यह अनुमान लगाने लगे थे कि दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें..
CID 2 Going Off Air: क्यों 1 साल के अंदर CID 2 पर लगने जा रहा ताला?
Dharmendra की मौत पर फूट-फूटकर रोई बॉलीवुड स्टार की बीवी! बोली- वो मेरे बचपन के क्रश थे
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली में हुई थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया। इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे और फिर कपल ने साल 20222 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। इसके बाद हरियाणा के जाट रणदीप और मणिपुर से ताल्लुक रखने वाली लिन ने 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इम्फाल में एक पारंपरिक मैतेई समारोह में शादी कर ली। रणदीप हुड्डा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'जाट' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी थे। वहीं रणदीप के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'मैचबॉक्स' में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।