
बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के निधन को एक हफ्ते का समय होने जा रहा है। लेकिन उनके सच्चे फैन्स आज भी इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। वे अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पा रहे हैं। इनमें बॉलीवुड स्टार गोविंदा की बीवी सुनीता आहूजा भी शामिल हैं, जो हाल ही में धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के घर रखी गई शांति पूजा में शामिल हुईं। सुनीता की मानें तो जब वे हेमा मालिनी के साथ थीं तो धर्मेंद्र की याद में उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। वे लगातार रोए जा रही थीं। उन्होंने एक हालिया बातचीत में इस बात का खुलासा किया।
27 नवम्बर को धर्मेंद्र की दो प्रेयर मीट रखी गई थीं। एक ही-मैन की पहली पत्नी प्रकाश और उनके बच्चों सनी देओल और बॉबी देओल ने रखी थी। जबकि दूसरी प्रेयर मीट धरम जी की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के घर हुई। सुनीता आहूजा सनी देओल द्वारा होस्ट की गई प्रार्थना सभा में नहीं गईं, बल्कि उन्होंने हेमा मालिनी के यहां जाना चुना। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सुनीता ने हेमा के घर से लौटने के बाद बताया कि हेमा के घर पहुंचे लोगों ने भजन गाए और शांति से धरम पाजी को याद किया।
बकौल सुनीता, "हेमा जी भगवद गीता का पाठ कर रही थीं और भजन गा रही थीं। हम सभी भजन सुन रहे थे। मैं खुद को हेमा जी के सामने रोने से नहीं रोक सकी।" जब सुनीता से पूछा गया कि हेमा मालिनी इस दर्द से कैसे उबार रही हैं तो उन्होंने कहा, "कोई क्या कह सका है। यह बहुत बड़ी क्षति है। वे वाकई एक लीजेंड थे। मैं खुद को रोने से नहीं रोक सकी। वे मेरे बचपन के क्रश थे। मैं उनके परिवार की बहुत इज्ज़त करती हूं। मैं इस वक्त वाकई बेहद टूट गई हूं।"
यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन के बाद सनी-बॉबी की पहली फोटो, प्रेयर मीट में इस हाल में दिखे
सुनीता आहूजा ने धर्मेंद्र के साथ किए गए परफॉर्मेंस को भी याद किया और कहा, "मैंने सोनी टीवी पर धरम जी के साथ 'छलकाए जाम' पर परफॉर्म किया था। मैंने उनके साथ स्टेज शेयर किया था। यह मेरे लिए बाद खास था। मैं उनका और उनके परिवार का बेहद सम्मान करती हूं। मैं ईशा देओल के भी बेहद करीब हूं। मेरी पूरी फैमिली उनके करीब है। हम धर्मेंद्र जी के बहुत बड़े फैन हैं।"
सुनीता आहूजा ने इस बातचीत में दावा किया कि उन्होंने गोविंदा से शादी इसलिए की, क्योंकि उन्हें लगा कि वे धर्मेंद्र जैसे दिखते हैं। बकौल सुनीता, "वे (गोविंदा) इतने हैंडसम नहीं हैं। धर्मेंद्र जी इंडस्ट्री में सबसे हैंडसैम आदमी थे। वे इंडस्ट्री के सच्चे ही-मैन थे, जिन्होंने आखिरी वक्त तक काम किया। वे सच्चे देसी और बड़े दिलवाले आदमी में थे।"
सुनीता आहूजा ने बताया कि वे धर्मेंद्र से कुछ महीने पहले ही मिली थीं। वे कहती हैं, "मैं दो महीने पहले गणपति उत्सव के दौरान उनसे मिली थी। मैं अपने बेटे यशवर्धन के साथ गई थी। ईशा ने मुझे गणपति में बुलाया था। जब यश पैदा हुआ था तो मैं हमेशा से चाहती थी कि उसके अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसी क्वालिटी और लुक्स हों।"
सुनीता के मुताबिक़, उनके पति गोविंदा धर्मेंद्र के निधन के तुरंत बाद उनकी फैमिली से मिलने गए थे। वे कहती हैं, "मैं और यश दोनों ही ईशा देओल से जुड़े हुए हैं। हेमा जी हमें बेहद प्यार करती हैं। धर्मेंद्र जी के निधन के बाद गोविंदा सनी देओल और बॉबी देओल के यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। मैं वहां नहीं जा सकी, क्योंकि मैं मुंबई में नहीं थी। जब मैं लौटी तो मुझे प्रेयर मीट के बारे में पता चला। इसलिए गुरुवार को मैन वहां गई।" सुनीता देओल फैमिली के इवेंट में क्यों नहीं गईं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं वहां नहीं जा सकी। मैं हेमा जी और ईशा से मिली। गोविंदा धरम जी को श्रद्धांजलि प्रेयर मीट में गए थे।"
यह भी पढ़ें : Dharmendra Prayer Meet में क्यों नहीं गईं हेमा मालिनी? सामने आई बड़ी वजह
बता दें कि हेमा मालिनी के घर रखी गई शांति पूजा में सुनीता आहूजा और उनके बेटे यशवर्धन के अलावा ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी, महिमा चौधरी, मधु समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे। दूसरी ओर सनी देओल और बॉबी देओल द्वारा होटल ताज लैंड्स एंड में रखी गई प्रेयर मीट में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और मलाइका अरोड़ा समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स शरीक हुए थे।