
आनंद एल. राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन लीड रोल में हैं। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से लोग इस दिलचस्प लव स्टोरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब यह फिल्म रिलीज हो गई है, तो आइए जानते हैं कि फिल्म देखकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोगों का क्या कहना है।
फिल्म 'तेरे इश्क में' देख जहां एक यूजर ने कहा, 'वाह, धनुष और कृति के फैंस होने के नाते, मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई। धनुष को प्यार में पागल होते देखना अपने आप में एक अलग ही शैली है और मैं हर बार इसका दीवाना हो जाऊंगा। इसमें दोनों ने ही बेहतरीन एक्टिंग की है। दूसरे पार्ट में एक दिलचस्प कैमियो है।' दूसरे ने कहा, 'अगर आप तेरे इश्क में किसी एक वजह से देखते हैं, तो वो कृति सेनन की एक्टिंग ही होगी। उन्होंने एक्टिंग नहीं की है, बल्कि उसे जिया है। फिल्म में कुछ खामियां हैं, लेकिन कृति की एक्टिंग इसे देखने लायक बनाती है।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘इसका पहला पार्ट अनुमान लगाने योग्य और थोड़ा धीमा है और दूसरा पार्ट नाटक को सही मायने में बढ़ाता है, लेकिन आखिरी सीन जबरदस्त है।’
ये भी पढ़ें..
Mammootty का असली नाम क्या है? आखिर क्या है इसे बदलने के पीछे की कहानी
Bigg Boss 19 Voting Trend में भारी उलट फेर, बॉटम 2 में पहुंचे दो तगड़े कंटेस्टेंट्स
फिल्म 'तेरे इश्क में' दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज हुई है। इसका तमिल वर्जन पूरी तरह से धनुष के फैंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं हिंदी वर्जन अभी भी मुख्य आकर्षण बना हुआ है। 'तेरे इश्क में' एक इंटेस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है। वहीं इसे आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।