बिग बॉस 19 के फिनाले की तारीख पास है और दर्शक लगातार अपने चहेते कंटेस्टेंट को जीताने के लिए वोट कर रहे हैं। सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो शो के वेटिंग ट्रेंड भारी उलट फेर देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार में पता चलेगा कौन बाहर होता है।
सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, फैन्स टॉप 5 दावेदारों को लेकर कयास लगा रहे हैं। बिग बॉस 19 के वोटिंग ट्रेंड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो तान्या मित्तल, अशनूर कौर और शहबाज बदेशा वोटों में पीछे दिख रहे हैं, जबकि गौरव खन्ना पहले ही फिनाले में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। घर में टिकट टू फिनाने टास्क में काफी कुछ मजेदार देखने को मिला था। अब सभी वीकेंड का वार का इंतजार कर रहे हैं, जो शनिवार-रविवार को आने वाला है। इसमें होस्ट किसी एक सदस्य को घर से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं।
बदल गया बिग बॉस 19 का वेटिंग ट्रेंड
बिग बॉस 19 के फैन्स बेसब्री से कयास लगा रहे हैं कि इस सीजन का खिताब कौन अपने नाम करेगा। हाल ही में वोटिंग ट्रेंड में एक नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि मालती चाहर, जिनके बारे में कई लोग मान रहे थे कि वे पीछे चल रही हैं, को भारतीय क्रिकेटरों का भारी समर्थन मिल रहा है और ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार वे आगे निकल गई हैं। वहीं, अशनूर कौर और तान्या मित्तल फिलहाल बॉटम 2 पर हैं। तान्या, जिन्होंने इस सीजन में शानदार शुरुआत की थी, अब फिनाले के करीब आते-आते अपनी लय खोती दिख रही हैं। खबरों की मानें तो शहबाज बादशाह भी खतरे में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो वीकेंड का वार में इस बार शहबाज बदेशा या फिर तान्या मित्तल में से कोई बेघर हो सकता है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घर में अब तक का सबसे बड़ा तमाशा, मालती चाहर ने किसको मारी लात?
गौरव खन्ना जीत चुके हैं टिकट टू फिनाले
बिग बॉस 19 के घर में मौजूदा प्रतियोगी गौरव, फरहाना, मालती, प्रणित, अशनूर, तान्या, शहबाज और अमाल हैं। गौरव पहले ही टिकट टू फिनाले जीत चुके हैं और फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऑनलाइन ट्रेंड्स के आधार पर दर्शकों का जबरदस्त समर्थन पाने वाले अन्य प्रतियोगियों में अमाल और फरहाना शामिल हैं। वहीं, इंडियन क्रिकेटर्स के सपोर्ट के साथ मालती एलिमिनेशन में सुरक्षित नजर आ रही हैं। दूसरी ओर प्रणित को अपनी कॉमेडी जगत का अच्छा खासा सपोर्ट मिल रहा है। आपको बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। खबरों की मानें तो मेकर्स ने फिनाले की तैयारियां शुरू कर दी है। कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी परफॉर्मेंस की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: क्या टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर ने किया तान्या मित्तल पर हमला?
