
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। ऐसे में सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की याद में एक प्रेयर मीट रखी। हालांकि, जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा, वो थी उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल की अनुपस्थिति। उनके न आने से लोग सोच में पड़ गए, खासकर तब जब हेमा ने धर्मेंद्र के सम्मान में अपने घर पर एक अलग प्रार्थना सभा आयोजित की थी।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ 27 नवंबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इसी समय एक पंडित को हेमा मालिनी के घर पर जाते हुए देखा गया। इसके बाद में महिमा चौधरी, सुनीता आहूजा और उनके बेटे यशवर्धन सहित कई सेलेब्स को हेमा मालिनी के घर जाते हुए स्पॉट किया गया। ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी भी प्रेयर मीट में हेमा मालिनी के घर के बाहर देखे गए।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 के घर में अब तक का सबसे बड़ा तमाशा, मालती चाहर ने किसको मारी लात?
Tere Ishk Mein Review: इश्क के जुनून में धनुष-कृति सेनन ने की हद पार, क्लाइमैक्स है मूवी की जान
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने हेमा मालिनी के घर पर भजन संध्या आयोजित करने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हेमा जी ने अपने घर पर भगवद गीता और भजन रखे थे। इसलिए हम सबने भजन सुने। मैं हेमा जी के सामने खुद को रोने से नहीं रोक पाई।' आपको बता दें हेमा, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। हेमा से पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी। प्रकाश और धर्मेंद्र ने साल 1954 में शादी की थी। इस शादी से उनके चार बच्चे थे, सनी, बॉबी, विजेता और अजीता। वहीं हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है। आपको बता दें धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया। उन्हें नवंबर की शुरुआत में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उनकी देखभाल घर पर ही हो रही थी, लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया।