कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया बेटी के नाम का खुलासा, जानिए क्या होता है इसका मतलब?

Published : Nov 28, 2025, 12:07 PM ISTUpdated : Nov 28, 2025, 12:45 PM IST
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

सार

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई 2025 को नन्ही सी परी के पेरेंट्स बने थे। वहीं अब उन्होंने लगभग पांच महीने बाद उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई है। साथ ही उन्होंने अपने न्यूबॉर्न के खूबसूरत से नाम का भी खुलासा किया।

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई 2025 को नन्ही सी परी के पेरेंट्स बने थे। वहीं अब उन्होंने लगभग पांच महीने बाद उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई है। इस फोटो में कियारा और सिद्धार्थ अपनी बेटी के पैर पकड़े हुए हैं। खास बात यह है कि उनकी बेबी ने इस फोटो में वो ही सॉक्स पहने हुए हैं, जो उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के टाइम शेयर किए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने न्यूबॉर्न के खूबसूरत से नाम का भी खुलासा किया।

क्या है कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की बेटी का नाम?

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की झलक दिखाते हुए लिखा, ‘हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक, हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी। सरायाह मल्होत्रा।’ हालांकि, कपल ने यह नहीं बताया कि उन्हें साराया नाम कैसे मिला, लेकिन कई सूत्रों का कहना है कि यह नाम हिब्रू शब्द सारा से प्रेरित हो सकता है, जिसका अर्थ राजकुमारी होता है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस पोस्ट को देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें..

Tere Ishk Mein Review: इश्क के जुनून में धनुष-कृति सेनन ने की हद पार, क्लाइमैक्स है मूवी की जान

कब रिलीज होगी धर्मेंद्र-सनी देओल की फिल्म 'अपने 2'? प्रोड्यूसर दीपक मुकुट का बड़ा खुलासा

कब हुई थी कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी?

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली मुलाताक साल 2021 में फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों दोस्त बने और फिर उन्हें प्यार हो गया। इसके बाद साल 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर ली। कियारा को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' में देखा गया था, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिकाओं में थे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं सिद्धार्थ आखिरी बार फिल्म 'परम सुंदरी' में नजर आए थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'