
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ के सिनेमाघरों में रिलीज के बाद माहौल अभी से जोश से भरा है। साल की मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक यह फिल्म मीडिया और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दोनों से जबरदस्त तारीफें बटोर रही है। ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज़ के बाद ही ‘120 बहादुर’ ने सुर्खियों का पूरा फोकस अपनी तरफ खींच लिया और पूरे देश की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म बन गई। इसी रफ़्तार के बीच फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। दरअसल दिल्ली में इसे टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘120 बहादुर’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए लिखा है कि यह फिल्म एक ऐतिहासिक वॉर फिल्म है, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में बहादुरी से लड़ने वाले चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों की ज़बरदस्त हिम्मत, लीडरशिप और कुर्बानी को श्रद्धांजलि देती है। उन्होंने लिखा है, “ यह फ़िल्म मेजर शैतान सिंह भाटी की प्रेरणा देने वाली लीडरशिप को दिखाती है, जिनके काम और कुर्बानी भारत के मिलिट्री इतिहास में हिम्मत की एक पहचान बने हुए हैं। बहादुर सैनिकों के सम्मान में, दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में फ़िल्म को टैक्स-फ़्री करने का फ़ैसला किया है। फिल्ममेकर्स को बधाई।”
भारत की सबसे बहादुर लड़ाइयों में से एक, रेज़ांग ला की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म को हर तरफ से खूब पहचान, सम्मान और प्यार मिल रहा है। राजधानी में टैक्स-फ्री होने के बाद अब फिल्म की पहुंच और भी बढ़ जाएगी, जिससे भारतीय सेना की इस अनसुनी लेकिन सबसे साहसी लड़ाइयों में से एक की कहानी और ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी। यह सच में फिल्म की यात्रा का एक बड़ा कदम है, जो हमारे सैनिकों, उनकी कुर्बानी और उनकी हिम्मत को दिल से सलाम करता है।
120 बहादुर, 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की जबरदस्त बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में हुई मशहूर रेज़ांग ला की लड़ाई में हिस्सा लिया था। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी, की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सेना के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल के सामने डटे रहे। फिल्म के दिल में एक ही अटूट लाइन गूंजती है: “हम पीछे नहीं हटेंगे।” यह फिल्म रजनीश 'रेज़ी' घोष ने डायरेक्ट की है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। 21 नवम्बर को रिलीज हुई एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह फिल्म 7 दिन में 15 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर चुकी है।