Apne 2 Movie Update: 'अपने 2' के बंद होने की अफवाहों को प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने खारिज किया है। उन्होंने पुष्टि की कि फिल्म बन रही है और इसे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि के रूप में बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट पर काम जारी है।
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र के अचानक निधन से कई प्रोजेक्ट्स अधूरे रह गए हैं। वहीं कुछ समय से साल 2007 में आई फिल्म 'अपने' के सीक्वल के बंद होने की खबरें भी आ रही थीं। इसे सुनकर दिवंगत धर्मेंद्र के फैंस निराश हो गए। वहीं अब इस फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि फिल्म पर काम चल रहा है और इसे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के रूप में बनाया जाएगा।
किस पर बेस्ड होगी 'अपने 2'?
दीपक मुकुट ने कहा, 'लोगों को अफवाहें फैलाना बंद कर देना चाहिए। 'अपने 2' बंद नहीं हुई है। यह फिल्म बन रही है और पूरे विश्वास के साथ बन रही है। हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं और इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है। 'अपने 2' न केवल सही रास्ते पर है, बल्कि हमारे बैनर द्वारा शुरू की गई सबसे भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक बनी हुई है। 'अपने' में धर्मजी की उपस्थिति, उनकी गर्मजोशी, उनकी आत्मा, उनके हर विचार ने उस फिल्म को वो बनाया है। 'अपने 2' मेरे दिल के बेहद करीब है। कई मायनों में, यह फिल्म धर्मजी के लिए एक श्रद्धांजलि होगी। हम चाहते हैं कि सीक्वल उनका, उनके वैल्यूज का और देओल परिवार के साथ उनके द्वारा पर्दे पर रची गई भावनात्मक दुनिया का जश्न मनाए।'
फिल्म 'अपने 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में कहा था, ‘अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती। धरमजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है। सब कुछ ठीक चल रहा था और स्क्रिप्ट भी तैयार थी, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए। कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं। उनके बिना ये मुमकिन नहीं है!’
ये भी पढ़ें..
Dharmendra Prayer Meet में क्यों नहीं गईं हेमा मालिनी? सामने आई बड़ी वजह
Mastiii 4 Vs 120 Bahadur: पहले हफ्ते मस्ती 4 पर भारी 120 बहादुर, पर बजट निकालने से दोनों कोसों दूर!
क्या थी फिल्म 'अपने' की कहानी?
धर्मेंद्र और उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'अपने' एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। इसमें किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ भी अहम रोल में नजर आई थीं। यह फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपने बेटों को बॉक्सिंग चैंपियन बनाना चाहता है, लेकिन वो अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाया। वहीं जब उसका छोटा बेटा रिंग में घायल हो जाता है, तो उसका बड़ा बेटा अपने पिता का सपना पूरा करने का फैसला करता है।
