
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। काफी समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई है, जिसमें इश्क में पागलपन की हद पार करते देखा जा सकता है। साउथ एक्टर धनुष एक बार भी बॉलीवुड मूवी में नजर आ रहे हैं। इस बार भी उनके काम को पसंद किया जा रहा है। मूवी में उनकी जोड़ी कृति सेनन के साथ बनी है। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म हैं। 2.27 घंटे की इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और हिमांशु शर्मा शर्मा है। आइए, पढ़ते हैं आखथिर कैसी है फिल्म तेरे इश्क में...
धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक मूवी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म है। इसमें दिखाया कि कैसे एक बिगड़ैल लड़के (धनुष) को जब प्यार हो जाता है और वो इसमें इस कदर डूब जाता है कि प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जानें को तैयार रहता है, लेकिन फिर कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आता है। वो जिस लड़की (कृति सेनन) से प्यार करता है वो उसको छोड़कर अपना फ्यूचर देखते हुए किसी और के साथ चली जाती है। पहले वो प्यार में मिले धोखे का बदला लेने के लिए कुछ भी करने तो तैयार होता है, लेकिन फिर उसको अहसास होता है और वो बदला लेने की जगह अपने करियर पर फोकस करते है। वक्त बदलता है और वो लेफ्टिनेट बन जाता है। फिर की कहानी में एक नया मोड़ आता है और एक दिन फिर से उसका बीता हुआ कल उसके सामने आ जाता है। क्या दोनों के प्यार को मंजिल मिल पाती है, क्या प्यार पाने की सारी कोशिश सफल होती है.. ये जानने के लिए फिल्म देखने होगी। बता दें कि क्लाइमैक्स फिल्म की जान हैं।
ये भी पढ़ें... 2026 की 10 मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म, 2 में तो हसीनाएं करेंगी खतरनाक स्टंट
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसके कई सीन्स रोंगटे खड़े करने वाले हैं। धनुष एक शानदार एक्टर हैं, उन्होंने अपना किरदार हर बार की बेहतरीन तरीके से निभाया है। वे प्यार में धोखा खाए आशिक के किरदार में खूब जमे हैं। उन्होंने कई सीन्स में ऐसा परफॉर्म किया है कि देखकर रोंगटे खड़े हो जाए। वहीं, कृति सेनन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी हैं। उनके काम की भी खूब तारीफ हो रही हैं। फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू शेयर कर बताया कि धनुष और कृति अपनी शानदार अदाकारी के लिए अवॉर्ड के हकदार हैं। संधू ने फिल्म को 2025 की एक बेहतरीन और इमोशनल लव स्टोरी बताया है।
फिल्म तेरे इश्क में शानदार है। फिल्म के इमोशनल सीन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। हालांकि, सेकंड हाफ थोड़ा खींचा गया है, कुछ सीन्स की गति धीमी लगती है, लेकिन ओवरऑल डायरेक्टर ने कहानी के क्लाइमैक्स में जान डाल दी। फिल्म में संगीत और इसके गाने अच्छे बन पड़े हैं। खूबसूरत लोकेशन्स और सिनेमैट्रोग्राफी अच्छी है। वहीं, एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 9-11 करोड़ के बीच अपना खाता खोल सकती है। फिल्म की माउथ पब्लिसिटी अच्छी रही तो वीकेंड तक इसकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें... यामी गौतम की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, 2 को छोड़ सभी 100 करोड़ पार-2 डिजास्टर भी