
रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे इश्क में आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म गुस्ताख इश्क से टक्कर मिल रही है। धनुष और कृति सेनन की फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म का थिएट्रिकल रन खत्म होने के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। मूवी किस ओटीटी पर रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने आ गई हैं।
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में शंकर (धनुष) की कहानी है, जिसे अपनी कॉलेज की दोस्त मुक्ति (कृति सेनन) से प्यार हो जाता है। हालांकि, एक घटना उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल देती है। प्रकाश राज, प्रियांशु पेनयुली और तोता रॉय चौधरी अभिनीत ये रोमांटिक ड्रामा मूवी सिनेमाघरों में आ गई है। इसी बीच खबर आ रही हैं कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिलहाल मेकर्स ने अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसी बीच हाल ही में कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में धनुष के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे एक इनक्रेडिबल एक्टर हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वो धनुष की प्रतिभा और कला की फैन है। उन्होंने कहा- "मेरा मानना है कि उनकी अपने काम पर बहुत अच्छी पकड़ है। वो बहुत बारीक हैं। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। सीन्स को स्क्रीन पर कैसे उतारा जाए, इसकी उन्हें अच्छी समझ है और वे अनुभव का खजाना हैं। वो वाकई अपने किरदार में कई परतें उभारते हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित थी। मुझे पता था कि मुझे एक ऐसा एक्टर मिलेगा जिससे मैं वाकई प्रेरणा ले सकती हूं और वैसा ही हुआ।"
ये भी पढ़ें... Tere Ishk Mein Review: इश्क के जुनून में धनुष-कृति सेनन ने की हद पार, क्लाइमैक्स है मूवी की जान
तेरे इश्क में धनुष और कृति सेनन की साथ में पहली फिल्म है। दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि धनुष इससे पहले डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ फिल्म रांझणा और अतरंगी रे में काम कर चुके हैं। धनुष की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में होती हैं। बता दें कि वे रजनीकांत के एक्स दमाद हैं।
ये भी पढ़ें... 'तेरे इश्क में' से पहले OTT पर देख डालें धनुष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये 7 फिल्में