रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे

Published : Dec 09, 2025, 12:07 PM IST
ranveer singh dhurandhar ott rights sold to netflix

सार

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त जलवा दिखा रही है। फिल्म ने महज 4 दिन के अंदर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। इसी बीच मूवी को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसके ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिके हैं, डिटेल..

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को रिलीज के साथ दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला। डायरेक्टर आदित्य धर की इस स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा कर रखा है। फिल्म की रिलीज को अभी 4 दिन हुए हैं और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इससे जुड़ी एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिके हैं। हालांकि, अभी ये जानकारी रिवील नहीं हुई है कि ये किस तारीख को ओटीटी पर रिलीज होगी।

किसने खरीदे धुरंधर के ओटीटी राइट्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह और डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 130 करोड़ में खरीदे हैं। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि नेटफ्लिक्स ने धुरंधर के स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए 130 करोड़ का भुगतान किया है। इसमें दोनों पार्ट शामिल हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि धुरंधर के दोनों पार्ट के अधिकार लगभग 65-65 करोड़ में बेचे गए। सूत्र ने आगे बताया आज के समय में जब ओटीटी की कीमतें गिर गई हैं, ये एक बहुत बड़ी रकम है। साथ ही ये रणवीर सिंह के लिए एक बड़ी राहत है। धुरंधर के दोनों भागों को दी गई राशि गिने तो ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी डील है। इस खबर के सामने आने के बाद कई फैन्स फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि जनवरी 2026 तक ओटीटी पर आ पाएगी।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग

फिल्म धुरंधर का कलेक्शन

फिल्म धुरंधर की कमाई की बात करें तो ये ओपनिंग डे से ही शानदार रही है। फिल्म ने 28 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जोरदार हाथ मारते हुए 43 करोड़ का कारोबार किया। सोमवार को मूवी की कमाई में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी इसने शानदार कलेक्शन किया। चौथे दिन इसका कलेक्शन 23 करोड़ रहा। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, सोम्या टंडन लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!
क्या विक्की कौशल की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण आएंगी नजर, जानें क्या है पूरा मामला?