
डायरेक्टर आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर एक्शन फिल्म धुरंधर रिलीज के लिए तैयार है। 5 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है। रणवीर सिंह के लीड रोल वाली इस मूवी को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इसके टिकिट काफी महंगे बिक रहे हैं। डिफरेंट सिटीज में मूवी के टिकिटों की कीमत अलग-अलग है। बताया जा रहा है कि सबसे महंगे टिकिट दिल्ली में बिक रहे हैं।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, खासकर प्रीमियम शोज के लिए, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। डिमांड ज्यादा होने की वजह से टिकिटों की कीमतें भी काफी हाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई शहरों में प्रीमियम शो के टिकिटों की कीमत 2000 रुपए से भी ज्यादा हो गई है। दिल्ली और मुंबई में रविवार के लिए प्रीमियम रिक्लाइनर सीटों की कीमत 1600 रुपए से ज्यादा है। देश में सबसे ज्यादा टिकिट की कीमत वसंत कुंज (दिल्ली) स्थित पीवीआर डायरेक्टर्स कट में 2400 रुपए है। कीमत ज्यादा होने के बावजूद टिकिटों की ब्रिकी में कमी नहीं देखने मिल रही है। अंधेरी, मुंबई स्थित पीवीआर आइकॉन में प्रीमियम सीटें शुक्रवार के लिए बिक चुकी हैं, जिनकी कीमत 1610 रुपए है। वहीं, गुड़गांव जैसे छोटे शहरों में भी प्रीमियम टिकिट 2000 रुपए में बिक रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar OTT: रणवीर सिंह की फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट रिवील, जानें कब-कहां देखें
फिल्म धुरंधर के मेकर्स ने सोमवार से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। महज 24 घंटों के अंदर इसके 30 हजार से ज्यादा टिकिट बिक गए थे, जिससे 2.94 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो गई है, इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। अभी फिल्म की रिलीज को 2 दिन बचे हैं और ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि ये आंकड़ा डबल से भी ज्यादा हो सकता है। फिल्म की एडवांस बुकिंग और क्रेज को देखते हुए क्रिटिक्स का कहना है कि मूवी पहले दिन 25 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। बता दें कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह एक इंडियन स्पाई के रोल में हैं, जो पाकिस्तान के ल्यारी कस्बे के आपराधिक गिरोहों में घुसपैठ करेगा। 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन भी हैं।
ये भी पढ़ें... December 2025 में लगेगा एक्शन-रोमांस का जोरदार तड़का, रिलीज होंगी ये 6 धांसू फिल्में