क्या होगी फिल्म 'अपने 2' की कहानी? प्रोड्यूसर ने किया स्टोरी लाइन का खुलासा

Published : Dec 02, 2025, 02:04 PM IST
धर्मेंद्र

सार

धर्मेंद्र के निधन के बाद रुकी 'अपने 2' अब उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में बनेगी। फिल्म की कहानी सनी और बॉबी देओल पर केंद्रित कर दोबारा लिखी जा रही है, जिसमें धर्मेंद्र के किरदार को भी शामिल करने की कोशिश है।

बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके यूं चले जाने के कारण फिल्म 'अपने' के सीक्वल को रोक दिया गया था, जिसमें पहले वो अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ लीड रोल में थे। फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने पहले इस प्रोजेक्ट को बंद करने की पुष्टि की थी। हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने हाल ही में बताया कि धर्मेंद्र के निधन के बाद वो अब इसकी कहानी पर फिर से विचार कर रहे हैं और इसे दोबारा लिख ​​रहे हैं।

क्या 'अपने 2' में होगा धर्मेंद्र का रोल?

दीपक ने कुछ महीने पहले, मिड-डे से बातचीत के दौरान कहा था कि धर्मेंद्र ने अपने बेटों और पोते करण के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साह व्यक्त किया। दीपक के अनुसार, धर्मेंद्र सीक्वल को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। अपने बच्चों के साथ 'अपने 2' बनाना उनकी एक इच्छा थी। हालांकि, अब धर्मेंद्र नहीं रहे, तो मेकर्स इसकी स्क्रिप्ट पर फिर से काम कर रहे हैं, जिसे सनी और बॉबी के किरदारों के नजरिए से पेश किया जाएगा। धर्मेंद्र के न रहने के कारण इसमें कुछ बदलाव भी होंगे। वो धर्मेंद्र के किरदार को किसी न किसी तरह से फिल्म में शामिल करने पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने एडवांस बुकिंग से बेचे इतने टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?

OTT पर जरूर लें सामंथा रूथ प्रभु की इन 6 ऑलटाइम बेस्ट फिल्म-वेब सीरीज का मजा

'अपने 2' होगी धरम जी के लिए श्रद्धांजलि

दीपक ने आगे बताया कि 'अपने 2' 'अपने 2' के प्रति एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा, 'अगर मैं धरम जी के साथ कोई फिल्म नहीं बना सकता, तो मैं इसके जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे सकता हूं। 'अपने 2' जरूर बनेगी और यह धरम जी को एक श्रद्धांजलि होगी।' प्रोड्यूसर्स ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ा रही है, जिसमें केवल करण को अंगद (सनी देओल द्वारा अभिनीत) के बेटे के रूप में पेश किया गया है।

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'अपने' 29 जून, 2007 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ-साथ उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर ने लीड रोल में थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया