रणवीर सिंह की एक्शन स्पाई फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से पहले दिन 2.79 करोड़ की कमाई कर ली है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में रणवीर एक अंडरकवर जासूस की भूमिका में हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग एक्शन स्पाइ ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैंस इसे देखकर इंप्रेस हो गए हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली है।
'धुरंधर' ने एडवांस बुकिंग से की कितनी कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग के जरिए 27162 टिकट्स बेच कर 2.79 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। ऐसे में एडवांस बुकिंग देखकर कहा जा रहा है कि है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी। वहीं जैसे ही फिल्म रिलीज के करीब आएगी, वैसे ही यह आंकड़ा बढ़ता जाएगा। इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ रुपए की ओपनिंग दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ें..
Friday Release: दिसंबर के पहले शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर घमासान, एक साथ आ रहीं ये 21 फ़िल्में
Bigg Boss 19 Semi-Finale Week: गौरव, फरहाना, मालती, अमाल या प्रणित में से कौन होगा शो का विनर?
क्या है फिल्म 'धुरंधर' की कहानी?
फिल्म 'धुआंधार' सच्ची घटनाओं पर आधारित है। हालांकि, फिल्म की कहानी अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि रणवीर सिंह इसमें एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पाकिस्तान में भारत के विशेष एजेंटों की बहादुरी को दिखाएगी। इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन रामपाल , संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन लीड रोल में नजर आएंगे।
