Bigg Boss 19 Semi-Finale Week: 'बिग बॉस 19' अब सेमीफाइनल वीक में है। एक पोल के अनुसार, बचे 6 कंटेस्टेंट्स में सबसे लोकप्रिय कौन है और सबसे बॉटम पर कौन है। इसका नाम सामने आ गया है।
'बिग बॉस 19' में हर दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। हालांकि, अब शो अपने सेमीफाइनल वीक में पहुंच चुका है और अब सभी जानना चाह रहे हैं कि शो का विनर कौन होगा। अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के हालिया एलिमिनेशन के बाद, रेस और भी कड़ी हो गई है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि इस समय शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन हैं।
कौन है 'बिग बॉस 19' का पॉपुलर कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 19' के घर में फिनाले वीक से पहले, सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है, यह जानने के लिए BBTak ने एक पोल कराया। अभी शो में 6 कंटेस्टेंट यानी गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और मालती चाहर बचे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहाना सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट के रूप में सबसे आगे हैं, जबकि गौरव खन्ना दूसरे स्थान पर हैं। इस बीच, मालती चाहर की पॉपुलैरिटी प्रणित, अमाल और तान्या की तुलना में सबसे कम है। हालांकि, क्रिकेटर्स ने ऑनलाइन रैली शुरू कर दी है और फैंस से उन्हें वोट देने की रिक्वेस्ट की है।
ये भी पढ़ें..
'बिग बॉस 19' सेमी-फिनाले वीक: गौरव, फरहाना, मालती, अमाल या प्रणित में से कौन होगा शो का विनर?
44 की उम्र में डेब्यू करने वाले बोमन ईरानी की 8 कमाऊ मूवी, 3 हुई 400 करोड़ पार-एक 700cr+
पोल के दौरान, एक यूजर ने कमेंट किया, 'फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 की उभरती हुई विनर हैं।' दूसरे ने कहा, 'फरहाना लड़ाई करके काफी लोकप्रिय हो गई हैं।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘फरहाना भट्ट शो की असली विजेता हैं।’ इसे देखकर लग रहा है कि फरहाना से ज्यादा गौरव की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है। देखते हैं बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कोई बेघर होगा या नहीं। तब तक, 'बिग बॉस 19' को आप हर सोमवार से रविवार, रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देखते रहिए।
