रश्मि देसाई ने B ग्रेड फिल्मों से शुरु किया था करियर, उतरन की तपस्या का सेक्सी लुक हो रहा वायरल

Published : Mar 13, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rashmi Desai : एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर हरदिन अपनी रील और बोल्ड पिक्स शेयर करके सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्होंने व्हाइट टॉप औऱ मिनी पेंट में पिक्स शेयर की थी। उनके सेक्सी लुक पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं।

PREV
18
रिलीविंग ड्रेस का फोटोशूट हो रहा वायरल

37 वर्षीय रश्मि देसाई ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रिलीविंग ड्रेस में अपनी हॉट और सेक्सी लुक की पिक्स की शेयर की थी । इसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया है। 
 

28
इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया हॉट लुक्स

रश्मि देसाई ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ऐसे कई हॉट फोटोशूट की पिक्स शेयर की हैं। जिसमें वे अपने परफेक्ट कर्व्स शोऑफ करती दिख रही हैं।  

38
भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग

रश्मि देसाई सोशल मीडिया सनसनी बनने से पहले टीवी और भोजपुरी फिल्मों  में  एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं। 

48
16 साल की उम्र से शुरु किया काम

 रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ में बहुत  स्ट्रगल था, यही वजह है कि उन्होंने महज़ 16-17 साल की उम्र में काम करना शुरु कर दिया था। 

58
ठीक नहीं थे घर के हालात

एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया था कि उनकी मां सिंगल पेरेंट थी। घर की हालात ठीक नहीं थे। मां की एक छोटी सी कमाई से हमारा घर चलता था।  

68
बी ग्रेड फिल्मों में किया काम

वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रश्मि देसाई ने  हालातों से कॉम्प्रोमाइज करते हुए बी ग्रेड फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी। 

78
तपस्या के किरदार ने दिलाई पहचान

साल 2006 में सीरियल रावण से उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले  शो उतरन में तपस्या के किरदार उन्हें पहचान दिलाई।

88
5.9 मिलियन फॉलोअर

टीवी सीरियल उतरन ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया था । इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में एक्टिंग करके अपनी फैन फॉलोइंग में इजाफा कर लिया। 
ये भी देखें : 

शादी के बाद कियारा ने पति के साथ यूं खेली होली, बेटी के साथ रंग-गुलाल उड़ाती दिखीं सोहा अली खान

Recommended Stories