PHOTOS: स्वरा भास्कर फिर से कर रहीं शादी, हल्दी की रस्म के साथ शुरू हुईं वेडिंग सेरेमनी

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पिछले महीने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी। अब वे फिर से शादी करने जा रही हैं और इस बार उनकी शादी की सभी रस्में पारंपरिक रूप से होंगी, जो हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हो चुकी हैं।

 

Gagan Gurjar | Published : Mar 12, 2023 7:30 PM
18

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की हल्दी सेरेमनी रविवार (12 मार्च) को हुई। हालांकि, कपल ने इस दौरान परम्परा को बदलते हुए हल्दी के साथ-साथ गुलाल भी खेला। 

28

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उन्हें पीले ही नहीं, बल्कि गुलाबी रंग में भी रंगा देखा जा सकता है। तस्वीरों में स्वरा और फहाद रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। 

38

स्वरा और फहाद ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "हम जिंदगी के सभी कलर साथ में सेलिब्रेट करेंगे।" इसके साथ उन्होंने SwaadAnusaar को हैशटैग किया है, जो उन्होंने अपनी शादी के लिए खासतौर पर बनाया है। 

Related Articles

48

स्वरा और फहाद की हल्दी की तस्वीरें देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है, "फ्रिज तो ले ही लिया होगा।" 

58

एक अन्य यूजर ने बधाई देते हुए लिखा है, "आपको दिल से प्यार और ढेरों बधाई।" एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "जो बंदा अपनी शरीयत का वफादार ना हुआ, वो तुम्हारा क्या ही वफादार होगा जी।"

68

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्वरा और फहाद की शादी एक-दो दिन में हो सकती है। इसके बाद 16 मार्च को कपल मेहमानों, करीबियों और अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन होस्ट करेगा। 

78

स्वरा भास्कर ने 16 फ़रवरी को फहाद अहमद से शादी की, जो समाजवादी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं। स्वरा ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos