- Home
- Entertainment
- TV
- 'FIR' की चंद्रमुखी चौटाला को इंटरनेट यूजर ने कहा बदसूरत, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
'FIR' की चंद्रमुखी चौटाला को इंटरनेट यूजर ने कहा बदसूरत, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी शो 'FIR' में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से पॉपुलर हुईं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने उस ट्रोलर को फटकार लगाई है, जिसने उन्हें बदसूरत कहा था। कविता कौशिक ने जो रिएक्शन दिया है, वह चर्चा का विषय बना हुआ है।

ट्रोलर को जवाब देते हुए कविता ने ट्विटर पर लिखा, "मैं 42 साल की हूं और खूबसूरत हूं। और हॉट तो इतनी हूं कि उफ़! सॉरी आपको आपके घरवाले पालने में डाल कर भूल गए। बिग हग टू यू। मुझे यकीन है कि तुम अच्छे हो, बस प्यार नहीं मिला।"
कविता ने ट्रोलिंग पर रिएक्शन देते हुए एक बातचीत में कहा, "ये सब चीजें पहले मुझे बुरी लगती थीं। इतने सारे प्यार के बीच अगर मुझे एक भी अभद्र कमेंट दिखता था तो मुझे चिढ़ हो जाती थी।"
बकौल कविता, "फिर मैं बिग बॉस नाम के एक शो में गई और अहसास हुआ कि हमारे देश में कितने गलत समझने वाले लोग हैं और आप इसके बारे में वाकई कुछ नहीं कर सकते। वे चीजों को एक निश्चित नजरिये से देखेंगे, जो उनके लिए सूटेबल होगा।"
कविता कहती हैं, "मैं बहुत अच्छे से समझ चुकी हूं कि कई बार लोग ऐसी चीजें इसलिए लिखते हैं, ताकि मेरा ध्यान खींच सकें और रिप्लाई पा सकें। मैं यह भी समझती हूं कि ये ऐसे मसखरे हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ नहीं किया है और ऐसे लोगों से बेहद ईर्ष्या और असुरक्षित महसूस करते हैं, जो अच्छा काम कर रहे हैं।"
बकौल कविता, "ये वो लोग हैं, जो घर में बोझ की तरह हैं और अक्सर अपनी मां से मार खाते हैं। वे उन लोगों पर फ्रस्ट्रेशन निकालते हैं, जो कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां ज्यादातर असफल लोग सफल लोगों को कोस रहे हैं।"
42 साल की कविता कौशिक ने 2001 में एकता कपूर के शो 'कुटुंब' से टीवी पर डेब्यू किया था। बाद में वे 'कहानी घर घर की', 'प्यार का घर', 'कुमकुम', 'FIR', 'तोता वेड्स मैना' और 'लक्ष्मी घर आई' जैसे शोज में नजर आईं।
वे 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। पिछली बार उन्हें 'मैडम सर' में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में गेस्ट अपीयरेंस देते देखा गया था।
और पढ़ें…
पति ही नहीं, बेटे ने भी किया रेप, सतीश कौशिक के दोस्त पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
मोनालिसा ने बेडरूम में दिए सेंशुअल पोज, तस्वीरें देखकर लोग बोले- आग लगा रखी है
ऐसा क्या हुआ कि पति निक जोनस के सामने रो पड़ीं प्रियंका चोपड़ा! खुद बताई पूरी आपबीती
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।