- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऐसा क्या हुआ कि पति निक जोनस के सामने रो पड़ीं प्रियंका चोपड़ा! खुद बताई पूरी आपबीती
ऐसा क्या हुआ कि पति निक जोनस के सामने रो पड़ीं प्रियंका चोपड़ा! खुद बताई पूरी आपबीती
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मानें तो वे बॉडी शैमिंग से इस कदर परेशान हो गई थीं कि वे अपने पति निक जोनस के सामने रो पड़ी थीं। उन्होंने यह खुलासा हाल ही में साउथ बाय साउथवेस्ट (SXSW) फिल्म फेस्टिवल के दौरान किया।

प्रियंका 10 मार्च को साउथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल के दौरान अमेजन स्टूडियोज की हेड जेनिफर सल्के के साथ मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने एक दिन पहले की घटना के बारे में बात की।
प्रियंका ने कहा, "मुझे कई बातें कही गईं, जो सुनने में काफी मुश्किल हैं। कल मुझे तब बेहद बुरा लगा, जब किसी ने मुझसे कहा कि मैं सैंपल साइज़ में नहीं थी।"
बकौल प्रियंका, "मुझे तकलीफ हुई और मैंने इस बारे में परिवार से बात की। मैं अपने पति और टीम के सामने खूब रोई और मुझे इस बात का वाकई बुरा लगा कि मैं सैंपल साइज़ में नहीं हूं।"
40 साल की एक्ट्रेस ने बॉडी शैमिंग पर अपने विचार रखते हुए आगे कहा, "और यह प्रॉब्लम है। जाहिरतौर पर और हम में से ज्यादातर नहीं। सैंपल साइज साइज 2 है। साइज़ 2 कौन है? मुझे ज्यादा लोग दिखाई नहीं देते हैं।"
प्रियंका चोपड़ा ने इसी बातचीत में यह खुलासा भी किया कि 22 साल के फ़िल्मी करियर में यह पहला मौका आया है, जब उन्हें अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' के लिए अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली है। (पढ़ें पूरी खबर)
बता दें कि 'सिटाडेल' अपकमिंग वेब सीरीज है, जिसका निर्माण अमेजन स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है। 6 एपिसोड की इस सीरीज के पहले दो एपिसोड्स 28 अप्रैल 2023 को स्ट्रीम किए जाएंगे। सीरीज के इंडियन अडॉप्शन में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन लीड रोल निभा रहे हैं।
और पढ़ें…
सतीश कौशिक का आखिरी डांस: मौत से कुछ घंटे पहले लगा रहे थे ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल
कपिल शर्मा के शो पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! कॉमेडियन ने दिया ऑफर तो मिला यह जवाब
सतीश कौशिक की मौत की असली वजह आई सामने! अब पुलिस 7 घंटे के CCTV फुटेज की जांच करेगी
ख़ुदकुशी करना चाहते थे सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा! जानिए आखिर क्या थी इसकी वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।