पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन को मिलती है अमेरिका में ज्यादा खुशी, फेवरेट है यूएसए का कल्चर

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्स न्यूड स्टार सनी लियोन ( Sunny Leone) इस समय यूएस के टूर पर हैं।  वे कुछ फिक्स डेट पर इस देश में पब्लिक अपीयरेंस देंगी ।  वहीं सनी लियोन ने अमेरिका के कल्चर को फेवरेट बताते  कहा कि उन्हें यहां रहने में खुशी मिलती है। 

Rupesh Sahu | Published : Mar 12, 2023 1:24 PM IST / Updated: Mar 12 2023, 09:09 PM IST
18
यूएस के लिए रवाना हुईं सनी लियोन

यूएस के लिए रवाना होने से पहले, सनी लियोन ने अपने दौरे और इस देश के लिए अपने प्यार के बारे में खुलकर बात की है। 

28
सनी लियोन ने अमेरिका के बारे में रखी खुलकर राय

सनी लियोन ने  कहा कि यहां  यानि यूएसए में रहना हमेशा उनके लिए खुशी की बात रही है । यहां एक विविध संस्कृति ( Diverse Culture) है"। 

38
अमेरिका में रहने से मिलती है खुशी

  उन्होंने कहा कि  अमेरिका में  रहना हमेशा उन्हें अभूतपूर्व खुशी देता है । यहां का ओपन कल्चर आपको बहुत फ्रीडम देता है।   

48
अलग-अलग लोगों से मिलना है पसंद

 सनी ने आगे  कहा कि  मुझे इन दौरों पर बहुत डिफरेंट लोगों से बातचीत करने का मौका मिलता है। इससे बहुत सीखने भी मिलता है। 

58
हार्ड वर्क के लिए होती हैं इंस्पायर

सनी लियोन ने आगे कहा: “अमेरिका में भी एक विविध संस्कृति है इसलिए मुझे यहां डिफरेंट टाइप के  लोगों से मिलने का मौका मिलता है। वे मुझ पर जिस तरह का प्यार बरसाते हैं, उसे देखकर अच्छा लगता है। यह मुझे हंबल भी बनाता है, यह मुझे हार्ड वर्क के लिए इंस्पायर करता है।

68
सनी लियोन का शेड्यूल

सनी लियोन का यूएसए दौरा शनिवार से शुरू हो गया है। फिक्स शेड्यूल के मुताबिक सनी 11 मार्च को ऑस्टिन में, 12 मार्च को डलास में, 17 और 18 मार्च को ह्यूस्टन में और उसके बाद 19 मार्च को शिकागो में पब्लिक अपीयरेंस देंगी।

78
सभी शो हुए हाउसफुल

सनी लियोन के सभी शो बुक हो चुके हैं, आर्गेनाइज़र उनके विजिट में कुछ और शहरों को शामिल कर सकते हैं।

88
सनी लियोन का वर्क फ्रंट
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos