
Rashmika Mandanna Film Thama Teaser Date: इस साल यानी 2025 के बचे हुए महीनों में कई धमाकेदार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर करने रिलीज होंगी। इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी है, जिनकी रिलीज का लोग बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक अपकमिंग मूवी का धांसू अपडेट सामने आया है। ये फिल्म है रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की थामा (Thama)। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस फिल्म थामा का टीजर अगले महीने रिवील किया जाएगा, इसके साथ एक बड़ा ट्विस्ट भी रहेगा।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का अगला चैप्टर फिल्म थामा के साथ शुरू होने को तैयार है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं और इनके साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। बताया जा रहा है कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का टीजर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें को टीजर को ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 के साथ अटैच कर दिखाया जाएगा। एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि दिनेश विजान स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर ऋतिक रोशन और एनटीआर की वॉर 2 के साथ थामा का टीजर दिखाने के लिए देशभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स से बातचीत कर रहे हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स सहमत भी हो गए हैं, यानी दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में डबल मजा होगा।
ये भी पढ़ें... हाथ में चाकू लिए आधी रात जब ऋषि कपूर के घर पहुंचे थे संजय दत्त, जानें पूरा माजरा
दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म थामा के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार हैं। ये फिल्म 2 अलग-अलग टाइम पीरियड पर सेट की मूवी है। इसमें एक प्राचीन विजयनगर और दूसरा मॉर्डन शहर दिखाया जाएगा। फिल्म में दोनों पीरियड की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म की शूटिंग हाल ही में ऊंटी में पूरी की गई हैं। अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... बहन-जीजा-मां सब सुपरस्टार पर फिसड्डी रही बड़े फिल्मी घराने की ये बेटी, नहीं दी 1 हिट
बात ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 की करें तो इसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म का बजट 200-400 करोड़ का बीच बताया जा रहा है।