Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection: वीकेंड पर बंटाधार, कपूर खानदान की बेटी की डेब्यू फिल्म फ्लॉप

Published : Jul 14, 2025, 11:17 AM IST
Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection

सार

Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 3 Collection: हालिया रिलीज फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार होता नजर आ रहा है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म का हालात बहुत खराब है और इसे फ्लॉप बताया जा रहा है।

Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection Day 3: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की हालिया रिलीज फिल्म आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) की बॉक्स ऑफिस पर हालत बहुत ज्यादा खराब है। फिल्म ने पहले ही दिन से दर्शकों के साथ मेकर्स को भी निराश किया है। फिल्म की रिलीज को 3 दिन हो गए हैं और ट्रेड एनालिस्ट्स अब मूवी को फ्लॉप बता रहे हैं। इसी बीच मूवी का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। सामने आए आंकड़ों से समझा जा सकता है कि फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 41 लाख रुपए की कमाई की है। मूवी को वीकेंड तक का फायदा नहीं मिला है।

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का कलेक्शन

बॉलीवुड के कपूर खानदान की बेटी शनाया कपूर ने अपने घराने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से इंडस्ट्री में कदम रखा। शनाया के डेब्यू के चर्चे लंबे समय से हो रहे थे। हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 3 लाख रुपए के कलेक्शन के साथ खाता खोला था। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 49 लाख रुपए कमाए। रविवार को फिल्म को फायदा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ये भी धरी की धरी रह गई। फिल्म ने तीसरे दिन 41 लाख रुपए कमाए। तीन दिन में फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 1.23 करोड़ हो पाया है। फिल्म के मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेसी सिर्फ 7.40 फीसदी ही है। दोपहर की ऑक्यूपेसी 20.09 प्रतिशत है। शाम को ऑक्यूपेसी थोड़ी बढ़ जाती है यानी 23.84 फीसदी हो जाती है।

ये भी पढ़ें... क्या पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की हुई हत्या? फोन-बैंक डेटा खंगाल रही पुलिस

फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का बजट 50 करोड़

फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। इसके डायरेक्टर संतोष सिंह है। फिल्म को मानसी बागला ने लिखा है। फिल्म को जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के तहत मानसी बागला, वरुण बागला और विपिन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ है। हालांकि, फिल्म की कमाई देखकर कहा जा रहा है कि इसे अपनी लागत तक वसूल करना मुश्किल होगा। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को वीकेंड पर फायदा नहीं मिला है। वर्किंग डेज में इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर बने रहना आसान नहीं होगा।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshay Kumar की कार का एक्सीडेंट, ऑटो रिक्शा से हुई जबरदस्त टक्कर, उड़े परखच्चे
Republic Day: AR Rahman नहीं ये ऑस्कर विनर बनाएगा वंदे मातरम की धुन, 2500 कलाकार देगें प्रस्तुति