Animal के लिए अब रश्मिका मंदाना का धांसू लुक आया सामने, फैंस ने बताया इंटरेस्टिंग

Published : Sep 23, 2023, 02:46 PM IST
Animal Release Date

सार

Animal के लिए अब रश्मिका मंदाना का धांसू लुक सामने आ गया है। उनके पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, "गीतांजलि एक बेहद इंटरटेस्टिंग किरदार समझ में आ रहा है।" एक अन्य शख्स ने कहा, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आपसे बेहतर कोई नहीं है, आप बेहद खूबसूरत हैं।' 

एंटरटेनमेंट डेस्क । नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) ने अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल ( Animal ) से अपने पहले लुक का पोस्टर शेयर किया है। शनिवार को इंस्टाग्राम पर रश्मिका ने अपने किरदार गीतांजलि का का पहला लुक शेयर किया है।

पोस्टर में रश्मिका हेड डाउन किए हुए हैं। वे कूल स्माइल भी दे रहीं हैं । एक्ट्रेस ने मैरून चेक साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहना हुआ है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आपकी गीतांजलि (रेड हार्ट वाली इमोजी)।" पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए तृप्ति डिमरी ने लाल दिल वाले इमोजी पोस्ट किया है।

एक फैन ने लिखा, "गीतांजलि एक बेहद इंटरटेस्टिंग किरदार समझ में आ रहा है।" एक अन्य शख्स ने कहा, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आपसे बेहतर कोई नहीं है, आप बेहद खूबसूरत हैं।'

 

 

बलबीर सिंह के रूप में अनिल कपूर

हाल ही में फिल्म की टीम ने बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “एनिमल का बाप… बलबीर सिंह!” पोस्टर में अनिल एक कुर्सी पर बैठे हैं और उनके सीने पर पट्टी बंधी हुई है और उनके चेहरे पर सीरियर एक्सप्रेशन हैं। एनिमल में वह बलबीर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं रणबीर कपूर का डॉन लुक पहले ही रिवील किया जा चुका है। 

 

एनिमल फिल्म की डिटेल

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 28 सितंबर को रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा । हाल ही में एनिमल की टीम ने रणबीर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया था । नए पोस्टर में रणबीर ब्लू कलर का सूट पहने सिगरेट पीते और लाइटर पकड़े नजर आ रहे हैं। लंबे बाल और सन ग्लासेस पहने देखा गया।

--

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?