Thamma के शूट में Rashmika Mandanna की हो गई थी ऐसी हालत, देखें PICS

Published : Oct 22, 2025, 07:12 PM IST

Rashmika Mandanna shooting for Thamma: रश्मिका ने हॉरर कॉमेडी थम्मा की बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वह रहस्यमयी पिशाच ‘ताड़का’ के किरदार में हैं।  शूटिंग को याद करते हुए रश्मिका ने टीम को थैंक्स कहा। मूवी ने ओपनिंग डे पर 24.87 करोड़ की कमाई की।

PREV
15

रश्मिका मंदाना ने आयुष्मान खुराना और डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के साथ थम्मा के सेट से कई पर्दे के पीछे की तस्वीरें और एक वीडियो भी शेयर किया है। इस पिक्स ने दोनों के फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। 

25

रश्मिका मंदाना ने फिल्म की शूटिंग को  "दिल, हिम्मत, हंसी और चोटों का सफ़र" बताते हुए, इसकेने सेट पर बिताए अपने समय को याद किया। उन्होंने मोबाइल से क्लिक की हुई कई तस्वीरों में अपने इमोशन बयां किए हैं। 

35

रश्मिका मंदाना ने एक तस्वीर में अपने पैर दिखाए हैं। इसमें पूरे पैर पर सूजन और छाले दिखाई दे रहे हैं। वे एक गुमटी में अपनी टीम के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। 

45

इस फिल्म में, रश्मिका ताड़का की भूमिका निभा रही हैं, जो एक रहस्यमयी पिशाच है जिसे प्रकाश की पहली किरण कहा जाता है। मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी दुनिया का हिस्सा, थम्मा में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

55

रश्मिका ने अपने को-एक्टर का थैंक्स करते हुए कहा कि उनके साथ काम करना बेहद आसान था।  इस मूवी के कलेक्शन की बात करें तो मंगलवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन 24.87 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की।

Read more Photos on

Recommended Stories