Starkids को टक्कर देने पर रवीना टंडन की बेटी राशा ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

Published : Jan 14, 2025, 07:47 PM IST
Rasha

सार

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जान्हवी, खुशी और सुहाना से तुलना पर राशा ने अपनी बात रखी और बताया कि वो उनसे सीखना चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म 'आजाद' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं लोग राशा का कंपैरिजन जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और सुहाना खान से कर रहे हैं। ऐसे में इन कमेंट्स पर हाल ही में राशा ने रिएक्ट किया।

Bhool Bhulaiyaa 3 की हीरोइन ने खरीदी इतनी महंगी कार, जितनी उनकी फीस भी नहीं!

राशा ने तोड़ी चुप्पी

'जान्हवी, खुशी और सुहाना को टक्कर देने आई रवीना टंडन की बेटी..' इन कमेंट्स के बारे में बात करते हुए राशा ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो सभी मुझसे बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस हैं। उन्होंने पहले ही अपनी फिल्में पूरी कर ली हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मैं उनसे कुछ सीख सकती हूं। उनके पास बहुत एक्सपीरियंस है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि ऐसा है।' राशा थडानी फिल्म आजाद में अपने डांस नंबर के जरिए लोगों का ध्यान खींच रही हैं। वहीं कुछ लोग तो उनके डांस मूव्स देखकर उनकी तुलना कैटरीना कैफ तक से कर रहे हैं। 

आपको बता दें राशा की फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राशा और अमन के साथ अजय देवगन भी नजर आने वाली हैं। इसी दिन कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' भी रिलीज होने वाली है।

रिलीज से पहले ही पवन कल्याण की फिल्म 'OG' ने बंपर कमाई, कूट लिए इतने करोड़!

बॉलीवुड स्टारकिड्स का वर्कफ्रंट

जान्हवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा पार्ट-1', 'मिली', 'रूही', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', जैसी कई फिल्मों में काम किया। वहीं खुशी कपूर और सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक साथ डेब्यू किया। खुशी अब 'लवयापा' में आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर, सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में दिखाई देंगी।

और पढ़ें..

बिग बॉस की यह EX कंटेस्टेंट हॉस्पिटल में एडमिट, तब भी लोग कर रहे ट्रोल

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी