सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछली बार सुपरहिट 'भूल भुलैया 3' में नज़र आईं माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने अपने कलेक्शन में नई कार शामिल की है। खास बात यह है कि इस कार की कीमत इतनी है, जितनी फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित की फीस भी नहीं थी। उनकी कार का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक पैपराजी पेज से शेयर किया गया है, जिसमें माधुरी और डॉ. नेने दोनों एक बिल्डिंग से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। माधुरी ने इस दौरान जहां चमकदार नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं डॉ. नेने व्हाइट शर्ट, पैंट और ब्लैक ब्लेजर में नज़र आ रहे थे। अपनी नई कार में बैठकर वहां से रवाना होने से पहले कपल ने वहां मौजूद अपने फैन्स को ग्रीट भी किया।
माधुरी दीक्षित ने कौन-सी लग्जरी कार खरीदी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, माधुरी दीक्षित और उनके पहले डॉ. श्रीराम नेने ने जो लग्जरी कार खरीदी है, वह Ferrari 296 GTS Rosso Corsa है। बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत तकरीबन 6.24 करोड़ रुपए है। यह टू सीटर कार है। माधुरी और डॉ. नेने की लाल रंग की यह कार देखने में काफी स्टाइलिश है और लोगों का ध्यान खींच रही है। वीडियो देखने के बाद जहां कई इंटरनेट यूजर्स माधुरी और डॉ. नेने को बधाई दे रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं, जो यह दावा कर रहे हैं कि यह कार भारत की सड़कों पर चलने के लिए नहीं है। वहीं कुछ इंटरनेट यूजर्स यह दावा भी कर रहे हैं कि इस तरह की लग्जरी कार के लिए वे काफी बूढ़े हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : PIX:स्विमिंग पूल-बेडरूम, ऐसा दिखता है अनुष्का शर्मा का अलीबाग का बंगला
माधुरी दीक्षित की फीस से महंगी उनकी नई कार
माधुरी दीक्षित की नई कार उनकी पिछली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के लिए मिली उनकी फीस से भी ज्यादा महंगी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनीस बज्मी निर्देशित 'भूल भुलैया 3' के लिए माधुरी को तकरीबन 4 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला था। इस फिल्म में माधुरी के अलावा कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी मुख्य किरदार में थे। माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे डायरेक्टर नागेश कुकुनूर की 'मिसेज देशपांडे' और डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी की एक अनाम ड्रामेडी में भी देखा जाएगा, जिसमें तृप्ति डिमरी की भी अहम् भूमिका होगी।