एंटरटेनमेंट डेस्क. 50 साल की हो चुकीं रवीना टंडन 33 साल से फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने हर बड़े स्टार के साथ फ़िल्में की हैं और कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुकी हैं। हालांकि, शाहरुख़ खान के साथ उनकी तकदीर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। उन्होंने शाहरुख़ के साथ 5 फिल्मों में किस्मत आजमाई। इनमें से एक फ्लॉप हुई, एक डिजास्टर रही और एक कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। वहीं, दो फ़िल्में ऐसी भी है, जिन्हें रवीना टंडन ने साइन करने के बाद छोड़ दिया था और एक फिल्म छोड़ने के उनके फैसले ने शाहरुख़ खान को चौंका दिया था।
रवीना टंडन ने एक मीडिया इंटरेक्शन ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ 'इंग्लिश बाबू देसी मैम' साइन की थी, लेकिन वे इसमें कॉस्टयूम को लेकर सहज नहीं थीं। इसलिए उन्होंने फिल्म शुरू होने से पहले ही छोड़ दी थी। रवीना ने कहा था, "यह फिल्म शाहरुख़ खान के साथ थी और मैंने यह तकरीबन साइन कर ली थी। कॉस्टयूम पर डिस्कशन की बात आई तो ये बेहद अजीब थे। ये ऐसे थे, जिन्हें पहनने में मैं सहज नहीं थी। मुझे ये थोड़े ऑब्जेक्टिफाइंग लगे। मैं कहा- नहीं! माफ़ी कीजिए, लेकिन मैं नहीं कर सकती।"
रवीना के मुताबिक़, शाहरुख़ खान बहुत अच्छे, मजाकिया और गर्मजोशी से भरे इंसान हैं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म छोड़ दी तो वे हैरान रह गए थे। उन्होंने रवीना से कहा था, "क्या तुम पागल हो?' अब तुम ना क्यों कह रही हो? क्योंकि हम 'जादू' नाम की एक बेहतरीन फिल्म कर रहे थे, जिसमें शानदार संगीत था और हम 'ज़माना दीवाना' कर रहे थे और हम वाकई साथ में अच्छे से रहते हैं।"शाहरुख़ की बात का जवाब देते हुए रवीना ने कहा, "मैं वे कपड़े नहीं पहन सकती। वे मुझ पर फनी लगेंगे और मैं अजीब महसूस करूंगी।" रवीना की बात समझ शाहरुख़ ने उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया। बाद में इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे को साइन किया गया था।
रवीना टंडन ने शाहरुख़ खान के साथ 'जादू' नाम की फिल्म साइन की थी। फ्रांसिस जेवियर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे, लेकिन बीच में ही डायरेक्टर का निधन हो गया और यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई। रवीना ने शाहरुख़ के साथ रमेश सिप्पी के निर्देशन वाली 'ज़माना दीवाना' की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके अलावा दोनों ने मिलकर फिल्म 'ये लम्हे जुदाई के' साइन की थी, लेकिन 1994 में शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुक गई। बाद में रवीना और शाहरुख़ दोनों ने फिल्म से हाथ खींच लिए और 2004 में बॉडी डबल्स के साथ इसे रीशूट किया। रिलीज के वक्त यह औंधे मुंह गिरी थी।
रवीना के मुताबिक़, उन्हें शाहरुख़ खान और सनी देओल के साथ यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। क्योंकि वे कुछ सीन्स को लेकर असहज थीं। बाद में इस फिल्म में जूही चावला को कास्ट किया गया था और यह ब्लॉकबस्टर रही थी।
और पढ़ें…
रवीना टंडन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, एक ने तो 1200 करोड़+ कमाए
शादियों में नाचने वाले 10 सबसे महंगे स्टार! नं. 1 पर सलमान या SRK नहीं