
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐसी खबरें चल रही थीं कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में अपनी कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए फिल्म जी ले जरा (Jee Le Zaraa) से बाहर हो गईं और निर्माता उनके ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, रीमा कागती, जो फिलहाल अपनी आगामी वेब सीरीज मेड इन हेवन 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं, ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कन्फर्म किया है कि फिल्म उन्हीं स्टार्स के साथ फ्लोर पर आएगी, जिनके साथ डिसाइड किया गया था। 2021 में, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने घोषणा की थी कि वह लगभग 11 साल बाद एक महिला ओरिएंटेड रोड ट्रिप फिल्म जी ले जरा के साथ निर्देशक की कुर्सी पर वापस आएंगे, जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में होंगी।
रीमा कागती ने शेयर की अपडेट
फिल्म जी ले जरा पर एक अपडेट शेयर करते हुए रीमा कागती ने बताया- "यह (प्रोडक्शन बैनर) टाइगर बेबी के लिए एक बिजी टाइम रहा है। हम कुछ डॉक्यूमेंट्री चीजें भी कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि खो गए हम कहां जल्द ही रिलीज होगी। एक फिल्म जोया अख्तर भी कर रही है। वहीं, एक फिल्म सुपरमैन ऑफ मालेगांव अमेजन के लिए है। जी ले जरा उन्हीं कलाकार के साथ फ्लोर पर आएगी। मेड इन हेवन सीजन 1 में क्लास डिवाइड, सेक्सुअलिटी और एक्सपेक्टेशन के विषयों पर थी। नए सीजन का निर्देशन रीमा कागती, जोया अख्तर, अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घेवान और नित्या मेहरा ने किया है। मेड इन हेवन 2 में धूलिपाला, माथुर, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शिवानी रघुवंशी और शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार नजर आएंगे। मोना सिंह, ईश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलधर सीजन 2 में दिखेंगे। इसकी स्ट्रीमिंग गुरुवार को होगी।
आलिया-प्रियंका और कैटरीना कैफ
आलिया भट्ट हालिया रिलीज रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी की सक्सेस को एन्जॉय कर रही है। वहीं, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट में बिजी है। बात कैटरीना कैफ की करें तो सलमान खान के साथ वाली उनकी फिल्म दिवाली के मौके 10 नवंबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें...
कोई 72 तो कोई 87 साल का, इस उम्र में भी मूवीज में एक्टिव हैं 10 हीरो
Jailer देखने से पहले नजर डाले रजनीकांत की सबसे कमाऊ 8 फिल्मों पर
KBC 15: जानें कैसा होगा अमिताभ बच्चन का लुक, इस बार क्या होगा खास