KBC 15: जानें कैसा होगा अमिताभ बच्चन का लुक, इस बार क्या होगा खास
TV Aug 09 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
14 अगस्त से शुरू हो रहा KBC 15
टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो केबीसी का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो 14 अगस्त से ऑनएयर होगा।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे KBC 15
KBC 15 को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। वे इस शो को 2000 से होस्ट कर रहे हैं। बीच में एक सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था।
Image credits: instagram
Hindi
इस बार बदलाव है KBC 15 की थीम
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के गेम कौन बनेगा करोड़पति 15 की थीम इस बार बदलाव है, तो शो में कुछ चेंजेस भी देखने को मिलेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन के लुक में चेंज
KBC 15 की थीम जैसे कि बदलाव है तो होस्ट अमिताभ बच्चन के लुक और स्टाइल में भी इस बार चेंज देखने को मिलेगा। उनके पहनावे में चेंज होगा।
Image credits: instagram
Hindi
थ्री पीस सूट में दिखेंगे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने एक न्यू पोर्टल से बात की और बताया कि बिग बी की स्टाइल में छोटे-छोटे चेंजेज होंगे। वे थ्री पीस सूट में नजर आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बी की शर्ट की कॉलर्स पर पाइपिंग
प्रिया पाटिल ने बताया कि बिग बी अपने सूट के साथ फार्मल शर्ट पहनेंगे। शर्ट की कालर्स पर थोड़ी पाइपिंग का यूज किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बी के कास्ट्यूम के कलर्स
प्रिया पाटिल ने बताया कि इस बार बिग बी के कपड़ों के रंगों में कुछ एक्सपेरिमेंट करेंगी। बिग बी के कास्ट्यूम में नीला-लाल, नीला-मरून, ऑरेंज सहित कुछ डिफरेंट रंगों को मैच किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
विदेश से मंगवाए जाते हैं बिग बी के लिए कपड़े
प्रिया पाटिल ने बताया कि बिग बी की उम्र और कम्फर्ट को देखते हुए ड्रेस मटेरियल देश के साथ विदेश से भी मंगवाया जाता है। इस बार वे सूट में वेलवेट यूज कर रही है।