KBC 15: जानें कैसा होगा अमिताभ बच्चन का लुक, इस बार क्या होगा खास
Hindi

KBC 15: जानें कैसा होगा अमिताभ बच्चन का लुक, इस बार क्या होगा खास

14 अगस्त से शुरू हो रहा KBC 15
Hindi

14 अगस्त से शुरू हो रहा KBC 15

टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो केबीसी का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो 14 अगस्त से ऑनएयर होगा।

Image credits: instagram
अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे KBC 15
Hindi

अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे KBC 15

KBC 15 को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। वे इस शो को 2000 से होस्ट कर रहे हैं। बीच में एक सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था।

Image credits: instagram
इस बार बदलाव है KBC 15 की थीम
Hindi

इस बार बदलाव है KBC 15 की थीम

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के गेम कौन बनेगा करोड़पति 15 की थीम इस बार बदलाव है, तो शो में कुछ चेंजेस भी देखने को मिलेंगे।  

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन के लुक में चेंज

KBC 15 की थीम जैसे कि बदलाव है तो होस्ट अमिताभ बच्चन के लुक और स्टाइल में भी इस बार चेंज देखने को मिलेगा। उनके पहनावे में चेंज होगा।

Image credits: instagram
Hindi

थ्री पीस सूट में दिखेंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने एक न्यू पोर्टल से बात की और बताया कि बिग बी की स्टाइल में छोटे-छोटे चेंजेज होंगे। वे थ्री पीस सूट में नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बी की शर्ट की कॉलर्स पर पाइपिंग

प्रिया पाटिल ने बताया कि बिग बी अपने सूट के साथ फार्मल शर्ट पहनेंगे। शर्ट की कालर्स पर थोड़ी पाइपिंग का यूज किया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बी के कास्ट्यूम के कलर्स

प्रिया पाटिल ने बताया कि इस बार बिग बी के कपड़ों के रंगों में कुछ एक्सपेरिमेंट करेंगी। बिग बी के कास्ट्यूम में नीला-लाल, नीला-मरून, ऑरेंज सहित कुछ डिफरेंट रंगों को मैच किया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

विदेश से मंगवाए जाते हैं बिग बी के लिए कपड़े

प्रिया पाटिल ने बताया कि बिग बी की उम्र और कम्फर्ट को देखते हुए ड्रेस मटेरियल देश के साथ विदेश से भी मंगवाया जाता है। इस बार वे सूट में वेलवेट यूज कर रही है। 

Image credits: instagram

गुरुमां को फटकार लगाएगी Anupamaa, डिंपी को भी मारेगी जोरदार थप्पड़

Ankita Lokhande ने की दोबारा शादी, लैवेंडर साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत

GHKKPM Spoiler: यह शख्स करेगा सवि को जबरदस्ती KISS करने की कोशिश

अनुपमा में एक्टर्स को प्रति एपिसोड के लिए मिलती है इतनी मोटी रकम