Hindi

Ankita Lokhande ने की दोबारा शादी, लैवेंडर साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत

Hindi

अंकिता-विक्की ने की दोबारा शादी

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस साल दिसंबर में अपनी सेकंड एनीवर्सरी सेलीब्रेट करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले कपल ने रिमैरिज की है। 

Image credits: lokhande ankita instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शेयर किए इमोशन

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ( Ankita Lokhande, Vicky Jain )को दोबारा शादी की  तस्वीरों में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में देखा जा सकता है।  दोनों के बीच ज़बरदस्त कैमेस्ट्री दिखाई दी है। 

Image credits: lokhande ankita instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे ने चुना लैवेंडर साड़ी का ऑप्शन

अंकिता लोखंडे ने इस मौके के लिए एक लैवेंडर साड़ी का ऑप्शन चुना था । वे इसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उनके पति विक्की जैन व्हाइट टक्सीडो में हैंडसम हंक लग रहे थे।

Image credits: lokhande ankita instagram
Hindi

अंकिता और विक्की ने किया किस

अंकिता और विक्की द्वारा एक चैपल में एक दूसरे को कमिट करते देखा जा सकता है। दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले रोमांटिक अंदाज़ में नज़र  आए ।

Image credits: lokhande ankita instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने किया लिपलॉक

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने विदेश में एक बार फिर शादी की है । दोनों ने लिपलॉक के साथ अपनी शादी की   रस्में पूरी कीं हैं ।

Image credits: lokhande ankita instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे- विक्की जैन ने शेयर की पिक्स

अंकिता और विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मौके की शानदार पिक्स भी शेयर की हैं।

Image credits: lokhande ankita instagram
Hindi

अंकिता और विक्की ने किया स्पेशल पोस्ट

वीडियो को शेयर करते हुए, इस कपल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमने फिर से शादी कर ली #watchtilltheend।”

Image credits: lokhande ankita instagram
Hindi

पवित्र रिश्ता से बनी अंकिता लोखंडे की पहचान

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में उनकी बेहतरीन अदायगी के लिए जाना जाता है।

Image credits: lokhande ankita instagram

GHKKPM Spoiler: यह शख्स करेगा सवि को जबरदस्ती KISS करने की कोशिश

अनुपमा में एक्टर्स को प्रति एपिसोड के लिए मिलती है इतनी मोटी रकम

GHKKPM के 4 ट्विस्ट्स: यह शख्स कॉलेज में करेगा सवि को परेशान

Anupamaa के 5 ट्विस्ट: वनराज ने समर को क्यों मारा थप्पड़