Hindi

Anupamaa के 5 ट्विस्ट: वनराज ने समर को क्यों मारा थप्पड़

Hindi

अनुपमा में नहीं कम हो रहा ड्रामा

'अनुपमा' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज, काव्या से कहता है कि वो इस बच्चे को नहीं अपनाएगा। दूसरी तरफ डिंपी, रोमिल को अपनाने के लिए नहीं तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु करेगी बरखा का सपोर्ट

अब शो में देखने को मिलेगा कि कपाड़िया हाउस में अनुपमा, बरखा को शांत करवाएगी। वो उसे खाना खाने के लिए कहेगी, वहीं बरखा, अनु से कहेगी कि अब उससे यह सब देखा नहीं जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बरखा को समझाएगी अनु

बरखा कहेगी कि अंकुश ने कहा था कि वो बच्चे को कभी घर पर नहीं लाएगा, लेकिन आज रोमिल उसके साथ है। फिर अनु उसे समझाएगी और कहेगी कि ऐसी चीजें रोमिल की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

भावुक हो जाएगी भरखा

यह सब सुनकर बरखा फूट-फूटकर रोने लगती है। इसके बाद बरखा कहेगी कि वो समय के साथ अंकुश को माफ कर सकती है, लेकिन वो रोमिल को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

नई कार लेकर आएंगे समर-डिंपल

वहीं समर और डिंपल घर में नई कार लेकर आ जाएंगे, जिस वजह से शाह हाउस में सब हैरान रह जाएंगे। यह देखकर तोषू कहेगा कि तुमने मां की दुश्मन से अहसान क्यों लिया?

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपल देगी तोषू को जवाब

तब समर तोषू को राखी से लिए गए अहसानों को याद दिलाएगा। वहीं डिंपल कहेगी कि घर में एक कार है, जिसमें घर के सभी लोग बैठ जाते हैं। इसी वजह से हमने ये कार खरीदी है।

Image credits: Social Media
Hindi

तोषू पर आरोप लगाएगी डिंपल

इसके बाद डिंपल, तोषू पर समर की तरक्की से जलने का आरोप लगाएगी। वो ये भी कहेगी कि जब इंसान ने जिंदगी में कुछ नहीं किया, तो छोटे भाई को देखकर कैसे खुश हो सकता है?

Image credits: Social Media
Hindi

समर को थप्पड़ मारेगा वनराज

वहीं समर भी उसका साथ देगा। वो अपने बड़े भाई को लूजर तक कह देगा। यह सुनने के बाद वनराज समर को थप्पड़ मार देगा। इसके बाद समर वनराज पर भी भड़क जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

समर को समझाएंगे सभी लोग

इस दौरान हर कोई समर को समझाने की कोशिश करेगा कि मालती देवी उसे अपनी मां के खिलाफ करने की कोशिश कर रही है, लेकिन समर किसी की भी बतों को नहीं मानेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु देगी मालती देवो को चेतावनी

मालती देवी छोटी अनु के दिमाग में जहर भरेगी। अनु ये सब देख लेगी और गुरुमां को अपने बच्चों से दूर रहने की चेतावनी देगी। अब शो में आगे और क्या-क्या होता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

सबसे पहले इस TV शो के 1000 एपिसोड पूरे, यह एकता कपूर का सीरियल नहीं

BIGG BOSS OTT-2 : मनीषा रानी के बचपन के फ्रेंड ने कर दिए बड़े खुलासे

GHKKPM BIG Spoiler: इस शख्स के सपोर्ट से होगा सवि का एडमिशन

Anupamaa Big Twist: वनराज को होगा अपनी गलतियों का अहसास