Hindi

Anupamaa Big Twist: वनराज को होगा अपनी गलतियों का अहसास

Hindi

वनराज पर आया दुखों का पहाड़

'अनुपमा' में इन दिनों बहुत ड्रामा चल रहा है। शो में इस समय दिखाया जा रहा है कि वनराज को काव्या के बच्चे का राज पता चल जाता है और इसके बाद वो बुरी तरह टूट जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ने बताई अंकुश की सच्चाई

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को अंकुश के नाजायज रिश्ते के बारे में सब कुछ बताता है। यह सब सुनने के बाद आनुपमा शॉक रह जाती है और अनुज को खरी खोटी सुनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज करवाता है अनु को शांत

अनु कहती है कि ऐसे लोग सिर्फ अपना फायदा देखते हैं और बाती चीजों को पीछे छोड़ देते हैं। यह सब सुनने के बाद अनुज उसे शांत करवाता है और सोने के लिए कहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या को सलाह देती है अनु

इसके बाद अनुपमा, काव्या का हाल चाल लेने के लिए फोन करती है, तभी उसे पता चलता है कि वनराज घर पर नहीं है। ऐसे में अनु, काव्या को सारी चीजें ठीक करने की सलाह देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को समझाएगी अनु

फिर वनराज, अनु से मिलने जाएगा तब अनु उसे समझाती है कि उसे काव्या से बात करनी चाहिए। इस पर वनराज कहता है कि बात करना तो दूर की बात है मैं उसका नाम भी नहीं सुन पा रहा हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज करेगा अनु से सवाल

वनराज कहता है कि क्या मैं कभी विक्टिम नहीं हो सकता। इसके बाद वनराज अनुपमा से पूछता है कि तुमने मेरा धोखा कैसे बर्दाश्त किया ?

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज के सवालों का जवाब नहीं दे पाएगी अनु

अनुपमा वनराज के इस सवाल का जवाब नहीं देती और बोलती है कि आप अपने आज पर ध्यान दें। अब देखना खास होगा कि इन सबके बीच शो में मेकर्स अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी को कैसे दिखाते हैं।

Image credits: Social Media

हिंदू बताकर बबीता जी को मस्जिद जाना पड़ा भारी, PHOTOS देख भड़के लोग

5 Big Twist: Anuj संग धोखेबाजी, आधी रात Anupama से मिलने आया वनराज

सावन 2023 के लिए बेस्ट हैं श्वेता तिवारी की 8 साड़ियां, करें ट्राई

GHKKPM के 5 ट्विस्ट: ईशान के पैरों में गिरकर एडमिशन की भीख मांगेगी सवि