Hindi

GHKKPM के 5 ट्विस्ट: ईशान के पैरों में गिरकर एडमिशन की भीख मांगेगी सवि

Hindi

ईशान कर रहा है सवि को परेशान

'गुम है किसी के प्यार में' में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि का एडमिशन न होने की हर कोशिश कर रहा है और उसके आगे परेशानियां भी खड़ा कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बुरी तरह फंस जाएगी सवि

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि अपनी बहन की सोने की चूड़ियां ज्वेलर की दुकान पर लेकर जाती है, लेकिन ज्वेलर हरिणी के ससुराल में फोन कर देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

GHKKPM में होगा खूब बवाल

इसके बाद खूब बवाल होता है। वहीं हरिणी के ससुराल वाले सवि को चोर बता देते हैं और ज्वेलर को चूड़ियां रखने के लिए बोल देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान के पैरो में गिर जाएगी सवि

फिर वो कॉलेज जाती है और सबसे फीस भरने के लिए ठोड़ा समय मांगती है, लेकिन उसकी बात कोई नहीं सुनता है। उसके बाद वो ईशान के पैरों में गिर जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि का जीजी बनाएगा तमाशा

इतने में वहां पर सवि की बहन हरिणी का पति पहुंच जाता है और ईशान को बताता है कि सवि अपनी शादी से भागकर आई, यहां तक कि उसने अपनी बहन की चूड़ियां तक चोरी कीं।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा करेगी ईशान से सवाल

इतने तमाशे के बाद वहां पर ईशा मैम आ जाती हैं और सबको खरी खोटी सुनाती हैं। वो ईशान से पूछती हैं कि जब सवि ने सारे टेस्ट दे दिए हैं तो उसका एडमिशन हुआ क्यों नहीं?

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा ने दिया मुंह तोड़ जवाब

वो राव साहिब को भी बोलती है कि अगर सवि का एडमिशन नहीं हुआ, तो उन्हें आगे जवाब देना होगा। इसके बाद ईशा मैम, सवि का ट्रांसफर सर्टिफिकेट सबके सामने पेश करती है।

Image credits: Social Media

पारस छाबड़ा ने घटाया 25 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख SHOCK रह गए लोग

42 साल की हुईं शमा सिंकदर, हॉटनेस में यंग जनरेशन को देती हैं टक्कर

GHKKPM TWIST: ईशान बीच में ही रोक देगा सवि का एडमिशन

Anupamaa का सबसे बड़ा Twist: क्या बच्चे का अबॉर्शन करा देगी काव्या