Hindi

Anupamaa का सबसे बड़ा Twist: क्या बच्चे का अबॉर्शन करा देगी काव्या

Hindi

नए किरदारों ने ली 'अनुपमा' में एंट्री

'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते ही जा रहे हैं। शो इन दिनों जबरदस्त मोड़ ले रहा है, इसके साथ ही इसमें कई नए किरदारों की भी एंट्री हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को संभालेगी अनु

शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि वनराज को काव्या के बच्चे की सच्चाई पता चल जाती है, जिससे उसका बुरा हाल हो जाता है। वहीं अनु, वनराज को संभालने की कोशिश करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

बरखा को आएगा गुस्सा

शो में देखने को मिलेगा कि पार्टी में अंकुश अपने नाजायज बेटे रोमिल को भी लेकर आता है। अंकुश के बेटे को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। वहीं बरखा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बरखा लगाएगी अंकुश पर आरोप

वह अंकुश के बेटे को अपनाने से साफ इंकार कर देती है, साथ ही उसे कपाड़िया हाउस से दूर करने के लिए भी कहती है। इसके बाद बरखा अंकुश पर अय्याशियां करने का आरोप लगाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंनुश को थप्पड़ लगाएगी बरखा

इस पर अंकुश कहेगा कि वो किसी और महिला के साथ इसलिए जुड़ा हुआ था क्योंकि उसे वो प्यार नहीं मिला, जो एक पति को मिलना चाहिए। यह सुनने के बाद बरखा उसे जोरदार थप्पड़ लगा देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

बरखा अनु से करेगी सवाल

इन सबके बीच बरखा, अनुपमा को घसीटती है और कहती है कि तुमने तो वनराज का नाजायज रिश्ता नहीं अपनाया था तो मैं इस बच्चे को कैसे अपना लूं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु रह जाएगी शॉक

वह अनुपमा से सवाल करती है कि अगर यह नाजायज बच्चा अंकुश का न होकर अनुज का होता तो क्या तुम इसे अपनाती। बरखा की बातें सुनकर अनुपमा शॉक रह जाती है और कुछ भी नहीं कह पाती।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज करेगा बरखा का सपोर्ट

इतने में वनराज बीच में कूद पड़ता है और कहता है कि बरखा को इस नाजायज बच्चे को अपनाने की कोई जरूरत नहीं है। वो कहता है कि जब बच्चा तुम्हारा नहीं तो जिम्मेदारी भी तुम्हारी नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज की बातों से काव्या का होगा बुरा हाल

वनराज की बातों को सुनने के बाद काव्या डर जाती है। उसे लगता है कि वनराज को सब कुछ पता चल चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या बच्चे का अबॉर्शन करा देगी काव्या

अब दिखाया जाएगा कि वनराज काव्या से बच्चे का अबॉर्शन करने को कहेगा, ताकि वो अपनी शादी बचा सकें। इससे वह दुविधा में पड़ जाएगी क्योंकि वो अपने बच्चे और वनराज को खोना नहीं चाहती है।

Image credits: Social Media

मनीष पॉल एक शो होस्ट करने के लिए वसूलते हैं करोड़ों, देखें नेटवर्थ

काव्या का अबॉर्शन? Anupama में 6 Twist, मालती देवी का आएगा असली पति

GHKKPM Spoiler: ईशान से बास्केट बॉल मैच जीत जाएगी सवि

TV पर सबसे ज्यादा पसंद किए गए ये 10 शो , नं. 1 पर अनुपमा नहीं