काव्या का अबॉर्शन? Anupama में 6 Twist, मालती देवी का आएगा असली पति
TV Aug 02 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
काव्या की आएगी शामत
वनराज भावनाओं के सागर से गुजर रहा है क्योंकि उसे एहसास होगा कि बच्चा उसका नहीं है। इस बात को किसी भी कीमत पर कभी नहीं भूला जा सकता।
Image credits: star plus
Hindi
वनराज की शर्त
अब वनराज अपनी शादी को एक और मौका देने के साथ चौंकाने वाली शर्त रखेगा। शादी जारी रखने के लिए वो, काव्या से बच्चे का गर्भपात कराने की मांग करेगा।
Image credits: star plus
Hindi
मां नहीं बन पाएगी काव्या?
काव्या बड़ी दुविधा में होगी क्योंकि उसे अपने प्यार और बच्चे में से किसी एक को चुनना होगा। क्या अब काव्या कभी मां नहीं बन पाएगी?
Image credits: star plus
Hindi
मालती के अतीत के पन्ने
जल्द ही चीजें बहुत खराब होने वाली हैं क्योंकि मालती देवी का पति, जिसे उन्होंने अपने करियर की खातिर कई साल पहले छोड़ दिया था, उनकी जिंदगी में वापस आ जाएगा।
Image credits: star plus
Hindi
मालती देवी का असली पति
इसी ट्विस्ट के साथ मालती देवी के असली पति की एंट्री होगी। मालती कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक बार फिर अपने पति से रूबरू होगी।
Image credits: star plus
Hindi
पाखी का नया पार्टनर?
पाखी अब अधिक की बदतमीजियों के तंग आकर रिश्ता तोड़ने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अंकुश के बेटे के साथ पाखी का नई दोस्ती देखने को मिलेगी।