काव्या का अबॉर्शन? Anupama में 6 Twist, मालती देवी का आएगा असली पति
Hindi

काव्या का अबॉर्शन? Anupama में 6 Twist, मालती देवी का आएगा असली पति

काव्या की आएगी शामत
Hindi

काव्या की आएगी शामत

वनराज भावनाओं के सागर से गुजर रहा है क्योंकि उसे एहसास होगा कि बच्चा उसका नहीं है। इस बात को किसी भी कीमत पर कभी नहीं भूला जा सकता।

Image credits: star plus
वनराज की शर्त
Hindi

वनराज की शर्त

अब वनराज अपनी शादी को एक और मौका देने के साथ चौंकाने वाली शर्त रखेगा। शादी जारी रखने के लिए वो, काव्या से बच्चे का गर्भपात कराने की मांग करेगा।

Image credits: star plus
मां नहीं बन पाएगी काव्या?
Hindi

मां नहीं बन पाएगी काव्या?

काव्या बड़ी दुविधा में होगी क्योंकि उसे अपने प्यार और बच्चे में से किसी एक को चुनना होगा। क्या अब काव्या कभी मां नहीं बन पाएगी?

Image credits: star plus
Hindi

मालती के अतीत के पन्ने

जल्द ही चीजें बहुत खराब होने वाली हैं क्योंकि मालती देवी का पति, जिसे उन्होंने अपने करियर की खातिर कई साल पहले छोड़ दिया था, उनकी जिंदगी में वापस आ जाएगा।

Image credits: star plus
Hindi

मालती देवी का असली पति

इसी ट्विस्ट के साथ मालती देवी के असली पति की एंट्री होगी। मालती कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक बार फिर अपने पति से रूबरू होगी।

Image credits: star plus
Hindi

पाखी का नया पार्टनर?

पाखी अब अधिक की बदतमीजियों के तंग आकर रिश्ता तोड़ने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अंकुश के बेटे के साथ पाखी का नई दोस्ती देखने को मिलेगी।

Image credits: star plus

GHKKPM Spoiler: ईशान से बास्केट बॉल मैच जीत जाएगी सवि

TV पर सबसे ज्यादा पसंद किए गए ये 10 शो , नं. 1 पर अनुपमा नहीं

Anupamaa Spoiler: काव्या की सच्चाई जानकर बुरी तरह से टूट जाएगा वनराज

बस 10 दिन और देखने मिलेगा Bade Achhe Lagte Hain 3, जानें क्यों ?