Hindi

Anupamaa Spoiler: काव्या की सच्चाई जानकर बुरी तरह से टूट जाएगा वनराज

Hindi

कव्या ने अनु को बताई सच्चाई

'अनुपमा' में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि काव्या ने अनुपमा को बता दिया है कि वो वनराज नहीं बल्कि अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु लगाएगी काव्या को फटकार

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या की इन बातों को सुनने के बाद अनुपमा उसे फटकार लगाएगी और कहेगी कि उसने अपना घर खुद ही तोड़ दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु लगाएगी काव्या पर इल्जाम

अनु कहेगी कि पहले उसने वनराज के साथ मिलकर अनिरुद्ध को धोखा दिया और अब अनिरुद्ध के साथ मिलकर वनराज को धोखा दे दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु देगी काव्या को नई जिंदगी शुरू करने की सलाह

इसके बाद अनुपमा काव्या को सबको सच बताने की सलाह देगी। यहां तक कि वो काव्या से कहेगी कि उसे वनराज से तलाक लेकर अपने बच्चे के साथ नई जिंदगी शुरू करनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज सुन लेगा अनु-काव्या की बातें

दूसरी ओर वनराज, अनुपमा और काव्या को ढूंढेगा और उस कमरे तक पहुंच जाएगा, जहां दोनों बातें कर रही होंगी और इतने में उसे अनुपमा और काव्या की बातें सुनाई दे जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को लगेगा झटका

वनराज, काव्या को यह कहते हुए सुन लेगा कि यह बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है। इस बात से वनराज को झटका लगेगा और उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

खुद को कोसेगा वनराज

इसके बाद वनराज बहुत परेशान हो जाएगा और कार बंद करके चीखता चिल्लाता दिखाई देगा। इसके बाद वो याद करेगा कि कैसे उसने अनुपमा को धोखा देकर काव्या से शादी की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

आने वाले दिनों में क्या होगा शो में खास

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वनराज अपनी मौजूदा स्थिति से कैसे निपटेगा। वहीं मेकर्स अनु और अनुज की लव स्टोरी को कैसे आगे बढ़ाएंगे।

Image credits: Social Media

बस 10 दिन और देखने मिलेगा Bade Achhe Lagte Hain 3, जानें क्यों ?

GHKKPM Twist: मैच में ईशान को कड़ी टक्कर देगी सवि

Anupama में 7 नए ट्विस्ट, मालती देवी की आई असली बेटी

GHKKPM के 5 Twist: यह शख्स कराएगा सवि-ईशान की शादी