GHKKPM Twist: मैच में ईशान को कड़ी टक्कर देगी सवि
Hindi

GHKKPM Twist: मैच में ईशान को कड़ी टक्कर देगी सवि

प्यार से पहले हो रही ईशान-सवि की लड़ाई
Hindi

प्यार से पहले हो रही ईशान-सवि की लड़ाई

'गुम है किसी के प्यार में' में मेकर्स हर रोज कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय शो में ईशान और सवि के प्यार से पहले उनकी दुश्मनी को दिखाया जा रही है।

Image credits: Social Media
इंटरव्यू देने जाएगी सवि
Hindi

इंटरव्यू देने जाएगी सवि

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए इंटरव्यू देने जाएगी। जहां पर ईशान, सवि के एडमिशन न होने देने की हर संभव कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
ईशान देगा सवि को चैलेंज
Hindi

ईशान देगा सवि को चैलेंज

ईशान बोर्ड मीटिंग में सबके सामने सवि को बास्केटबॉल मैच के लिए चैलेंज करेगा। ईशान की इस बात से सवि घबरा जाएगी, लेकिन डरते-डरते मैच के लिए हामी भर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान उड़ाएगा सवि का मजाक

इसके बाद वो ईशान से गेम के रूल्स समझाने के लिए कहेगी। सिव की इन बातों को सुनने के बाद ईशान सवि का मजाक बनाने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मैच में ईशान बनाएगा अच्छे स्टोर

इसके बाद दोनों मैदान पर उतरेंगे और गेम शुरू होने के बाद ईशान खूब स्कोर बनाएगा। शुरुआत में तो सवि सिर्फ गेम देखती है और उसे समझती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को कड़ी टक्कर देगी सवि

हालांकि इसके बाद वो जोश में आ जाती है और खुद भी गोल करना शुरू कर देती है। सवि का यह अंदाज देखकर ईशान चिढ़ जाता है और उसके लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कॉलेज में एडमिशन ले पाएगी सवि

अब आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि सवि कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मैच जीत पाएगी या नहीं।

Image credits: Social Media

Anupama में 7 नए ट्विस्ट, मालती देवी की आई असली बेटी

GHKKPM के 5 Twist: यह शख्स कराएगा सवि-ईशान की शादी

42 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने पानी में लगाई आग, देखें PHOTOS

'TMKOC' में दया भाभी बन लौट रहीं दिशा वाकाणी, प्रोड्यूसर ने किया एलान!