GHKKPM के 5 Twist: यह शख्स कराएगा सवि-ईशान की शादी
TV Jul 31 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
क्या चल रही शो की कहानी
'गुम है किसी के प्यार में' ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शो की कहानी इस समय सवि के एडमिशन के इर्द-गिर्द घूम रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
हरिणी के ससुराल में रहेगी सवि
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि को हरिणी के घर पर रहने की जगह मिलेगी, लेकिन वहां पर हरिणी की सास सवि को खूब ताने मारेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि करेगी हरिणी की सास की बोलती बंद
हालांकि, सवि हर ताने का जवाब देते हुए हरिणी की सास का मुंह बंद कर देगी और अगले दिन अपने इंटरव्यू के लिए भोसले इंस्टीट्यूट पहुंच जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि देगी एडमिशन लेने के लिए इंटरव्यू
सवि के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए इंटरव्यू देगी, जिसमें पूरी बोर्ड मेंबर्स की टीम को बैठाया जाएगा। इस दौरान ईशान, सवि को इंटरव्यू में हराने के लिए कोर्स से हटकर सवाल पूछेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान चलेगा सवि के खिलाफ चाल
लेकिन सवि सारे सवालों का जवाब अपनी चालाकी से देगी। इसके बाद ईशान, सवि को हराने के लिए उसके साथ बास्केटबॉल कंपटीशन करने को कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान, सवि को फंसाने की कोशिश करेगा
ईशान बास्केटबॉल अच्छा खेलता है इसलिए वो ऐसे सवि को फंसाने की कोशिश करेगा, लेकिन ईशान की इन बातों पर सवि हां कह देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यशवंत कराएगा सवि-ईशान की शादी
कहा जा रहा है कि शो में आने वाले दिनों में यशवंत सवि के सामने ईशान से शादी करने का प्रस्ताव रख देगा। वहीं सवि अपने सपनों को पूरा करने के लिए ईशान से शादी करने के लिए हां कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि और ईशान के बीच प्यार?
अब आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि शादी के बाद सवि और ईशान के बीच प्यार होगा या दोनों की लड़ाइयां और बड़ जाएगी।